Karnataka Election Result 2023- जानिए कौन बन सकता है सीएम, नया चेहरा या पुराने की लगेगी लॉटरी, पार्टी ने तैयार किया मुख्‍यमंत्री का फॉर्मूला?

कर्नाटक में बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी जोश है. इस बीच सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने कर्नाटक में ढाई-ढाई साल के लिए दो मुख्यमंत्री बनाने को लेकर फॉर्मूला तैयार किया है. बताया जा रहा है कि सिद्धारमैया पहले ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनेंगे और फिर डीके शिवकुमार को ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

Karnataka Election Result 2023- जानिए कौन बन सकता है सीएम, नया चेहरा या पुराने की लगेगी लॉटरी, पार्टी ने तैयार किया मुख्‍यमंत्री का फॉर्मूला?

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है. काउंटिंग के साथ लगातार आंकड़े बदल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बीजेपी से काफी आगे चल रही है. नतीजों को लेकर कांग्रेस भी काफी उत्‍साहित है. कर्नाटक कांग्रेस ने हेलिकॉप्‍टर बुक किए हैं. कई चार्टेड प्‍लेन भी बुक कराए गए हैं. कांग्रेस नेता मल्लिका‍र्जुन खड़गे पल-पल की अपडेट ले रहे हैं.

बता दे विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है और कांग्रेस पार्टी ने शुरुआती रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इस बीच कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को लेकर खास फॉर्मूला तैयार किया है. बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के सभी 224 सीटों के लिए 10 मई को वोट डाले गए थे और जनता ने बंपर वोटिंग की थी. इस बार राज्य में 73.19 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले थे.

कर्नाटक में बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी जोश है. इस बीच सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने कर्नाटक में ढाई-ढाई साल के लिए दो मुख्यमंत्री बनाने को लेकर फॉर्मूला तैयार किया है. बताया जा रहा है कि सिद्धारमैया पहले ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनेंगे और फिर डीके शिवकुमार को ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

सिद्धारमैया को मुख्‍यमंत्री बनाने के पीछे की वजह की बात करें तो माना जा रहा है कि सिद्धारमैया 2024 में होने लोकसभा चुनावों में राज्‍य में कांग्रेस की संभावनाओं को बढ़ाने में मददगार हो सकते हैं. सिद्धारमैया मैसूरु जिले के सिद्धारमनहुंडी से ताल्लुक रखते हैं और एक बार 2013 से 2018 तक कर्नाटक के सीएम भी रह चुके हैं. 

वहीं अगर डीके शिवकुमार की बात करें तो डीके शिवकुमार पार्टी के वफादार लोगों में से हैं. डीके शिवकुमार को बड़े से बड़ा जोखिम उठाने और पुरानी धारणाओं को बदलने में माहिर माना जाता है. इसके अलावा डीके शिवकुमार की गिनती अमीर राजनेताओं में होती है. अगर पार्टी डीके शिवकुमार को मौका देती है, तो आने वाले लोकसभा चुनावों में डीके शिवकुमार पार्टी के लिए धन जुटाने में मददगार हो सकते हैं.

मतगणना के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि कर्नाटक के हित में मेरे पिता को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. यतींद्र ने आगे कहा, 'बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए हम कुछ भी करेंगे. राज्य के हित में मेरे पिता को मुख्यमंत्री बनना चाहिए.'