कर्नाटक: प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में दूसरी बार सेंध, रोड शो में भागता हुआ आया शख्स
तीन महीने के अंदर दूसरी बार प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गड़बड़ी से हड़कंप मच गया है. एक शख्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ दौड़ लगाने की कोशिश करते वक्त पकड़ा गया है. मौके पर पुलिसबल मुस्तैद था. जैसे ही उस शख्स ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने बीच रास्ते में पकड़ लिया. सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में ले लिया है.
कर्नाटक में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना सामने आई है. यहां प्रधानमंत्री मोदी की रैली के दौरान सुरक्षा में सेंध लगी है. तीन महीने के अंदर दूसरी बार प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गड़बड़ी से हड़कंप मच गया है. एक शख्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ दौड़ लगाने की कोशिश करते वक्त पकड़ा गया है.
मौके पर पुलिसबल मुस्तैद था. जैसे ही उस शख्स ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने बीच रास्ते में पकड़ लिया. सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. शख्स के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है.
ये पूरी घटना दावणगेरे की है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो निकाला जा रहा था. सड़क के दोनों तरफ भीड़ जुटी थी और नारेबाजी चल रही थी. इसी बीच, शख्स ने भागकर पीएम तक पहुंचने की कोशिश की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी के पास ये शख्स पहुंच गया था. बताया गया कि ये शख्स काफिले में घुसने की कोशिश कर रहा था. प्रधानमंत्री मोदी के इतने करीब पहुंच जाना गंभीर सवाल माना जा रहा है.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दौरे पर हैं. उन्होंने वहां जनसभा की, उसके बाद रोडशो किया. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोडशो को लेकर तीन से चार लेयर की सुरक्षा रखी दी गई थी. रोड के दोनों तरफ बैरिकेड लगाए गए थे. यहां मौजूद लोगों को पहले से बता दिया गया था कि बैरिकेड जंप करके सड़क पर नहीं आना है. सिर्फ अभिवादन करना होगा.
इसके बावजूद आरोपी युवक बैरिकेड जंप करके प्रधानमंत्री मोदी की तरफ बढ़ने लगा. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस और होमगार्ड ने उसे पकड़ लिया. एसपीजी ने उसे हिरासत में ले लिया. इसे गंभीर सुरक्षा चूक माना जा रहा है.
जानकारी के लिए आपको बता दे कि इससे पहले जनवरी में कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीका रोड शो था, तब एक बच्चा पीएम के करीब आ गया था.