1021 दिनों के बाद आया किंग कोहली का शतक, सिर्फ 53 गेंदों में जड़ी T-20 की पहली सेंचुरी

किंग कोहली ने आज 33 महीनो के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया है। पिछला शतक कोहली ने 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 83 पारियों के बाद कोहली ने सेंचुरी लगाई।

1021 दिनों के बाद आया किंग कोहली का शतक, सिर्फ 53 गेंदों में जड़ी  T-20 की पहली सेंचुरी

आज एशिया कप में टीम इंडिया का सफर तो फाइनल में पहुंचने से पहले ही खत्म हो गया लेकिन अपने आखिरी मैच के लिए भारतीय टीम मैदान पर उतरी, जहां उसका सामना अफगानिस्तान से हो रहा है . इस मुकाबले में भले ही भारत के लिए कुछ हासिल नहीं हुआ, लेकिन टीम इंडिया और उसके फैंस, खास तौर पर विराट कोहली के फैंस का सबसे बड़ा इंतजार खत्म हो गया.  विराट कोहली का 71वां शतक आखिर आ ही गया. कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 53 गेंदों में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमा दिया.

1021 दिनों के बाद आया किंग कोहली का शतक, सिर्फ 53 गेंदों में जड़ी T-20 की पहली सेंचुरी-NewsAsr

किंग कोहली ने आज 33 महीनो के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया है। पिछला शतक कोहली ने 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 83 पारियों के बाद कोहली ने सेंचुरी लगाई। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 71वां शतक और टी-20 में पहला शतक है। इससे पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका बेस्ट स्कोर 94* रन का था। 

1021 दिनों के बाद आया किंग कोहली का शतक, सिर्फ 53 गेंदों में जड़ी T-20 की पहली सेंचुरी-NewsAsr

बता दे भारतीय टीम के कप्तान रहे विराट कोहली का क्रिकेटिंग करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उन्होंने 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और पहले ही मैच में बंटाधार साबित हुए थे. इसके बाद कोहली ने रफ्तार पकड़ी तो महेंद्र सिंह धोनी के बाद कप्तान भी बने. कोहली अब तक टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक लगा चुके है. आज से पहले उनका T-20 में शतक का खाना खली था जिसकी कमी आज बेहतरीन पारी से पूरी कर अपने फैंस को खुश होने का मौका दे दिया।