जानिए आंवला के आयुर्वेदिक घरेलु फायदे आंवला का जूस मुरब्बा अचार और उसके फायदे
आंवला स्वास्थ्य के लिए एक चमत्कारी फल है. इसमें हमारी स्वास्थ्य के लिए आवश्यक सभी गुणकारी मिनरल और विटामिन प्रचुर मात्रा में मौजूद हैं. इसके पोषक तत्व कई तरह की बीमारियों से हमारा बचाव करते हैं. आंवले में ऐसे तत्व भी पाए जाते हैं जो कैंसर सेल्स से लड़ने का काम करते हैं. आंवले का जूस शरीर की सभी प्रक्रियाओं को संतुलित करता और त्रिदोष यानी वात, कफ, पित्त को खत्म करता है. इसमें पाया जाने वाला एमिनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट की वजह से दिल सुचारू रूप से काम करता है. आंवला में लिवर को सुरक्षित रखने के सारे तत्व पाए जाते हैं. ये शरीर से सारे विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है.
आंवला स्वास्थ्य के लिए एक चमत्कारी फल है. इसमें हमारी स्वास्थ्य के लिए आवश्यक सभी गुणकारी मिनरल और विटामिन प्रचुर मात्रा में मौजूद हैं. इसके पोषक तत्व कई तरह की बीमारियों से हमारा बचाव करते हैं.
इसका जूस, मुरब्बा, अचार या कच्चा खाने पर शरीर को बड़े फायदे होते हैं. आयुर्वेद में भी आंवले को लाभकारी बताया गया है आंवले में विटामिन-सी पाया जाता है, जो इम्यूनिटी और मेटाबॉलिज्म बढ़ाने का काम करता है. आंवला कोल्ड, कफ के अलावा शरीर में वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन नहीं होने देता है.
आंवले में ऐसे तत्व भी पाए जाते हैं जो कैंसर सेल्स से लड़ने का काम करते हैं. आंवले का जूस शरीर की सभी प्रक्रियाओं को संतुलित करता और त्रिदोष यानी वात, कफ, पित्त को खत्म करता है. आंवला सांस की बीमारियों जैसे अस्थमा को सही रखने के साथ-साथ डायबिटीज को भी कंट्रोल करता है.
आंवले से पाचनतंत्र भी बिल्कुल सही रहता है. इसमें मौजूद विटामिन-सी को इम्यूनिटी और रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट दोनों के लिए अच्छा माना जाता है. नियमित रूप से आंवले का जूस पीने से कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है और शरीर सेहतमंद रहता है. इसमें पाया जाने वाला एमिनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट की वजह से दिल सुचारू रूप से काम करता है. आंवला में लिवर को सुरक्षित रखने के सारे तत्व पाए जाते हैं. ये शरीर से सारे विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है.
आंवले में विटामिन ए, बी कॉम्प्लेक्स, पोटैशियम, कैल्शियम, ,मैग्निशियम, आयरन, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर के गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई सर्दियों के मौसम में आंवले के मुरब्बे के सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है. आंवला मुरब्बा खाने से सिर्फ सेहत ही नहीं बल्कि, त्वचा, आंखों और कई बीमारियों से बचा जा सकता है.
Watch Previous Parts हमारे आराध्य वृक्ष आंवला आंवले का धार्मिक महत्व अक्षय नवमी या आंवला नवमी का महत्व https://www.youtube.com/watch?v=p7Lmy...
गमले में आंवले का पौधा कैसे लगाए सही तरीका आंवला पौधे को कीड़े से कैसे बचाये किस मौसम में लगाए आंवला https://youtu.be/jRcYLkafF30
#आंवला #आयुर्वेद #आंवलाकेआयुर्वेदिकघरेलुफायदे #आंवलाकेआयुर्वेदिकफायदे #आंवलाकाजूसमुरब्बाअचार #हमारेआराध्यवृक्षआंवला #आंवलेकापौधा #आंवलेकीखेती