सनातन धर्म की परम्पराये और उनके वैज्ञानिक तर्क जानिए और देखिये
भारत कई जातियों और धर्म का मिला जुला संगम है. भारत में इतने धर्म और जाति होने के कारण हर धर्म के मुताबिक अलग मान्यताएं और नियम कानून बनाए गए हैं. यह सभी प्रथाएं, रीति-रिवाज सब मिलकर ही एक धर्म की पहचान बनते हैं. यूँ तो हमारे यह रीति-रिवाज हमारी आस्था से जुड़े होते हैं, लेकिन इनमें से कई के पीछे विज्ञान भी छिपा है. सनातन धर्म की परम्पराये और उनके वैज्ञानिक तर्क जानिए और देखिये
कोरोना की वजह से जहां आज दुनिया एक बार फिर भारतीय जीवन शैली को आत्मसात करने को मजबूर है वहीं अपनी पाश्चात्य रहन-सहन को बॉय-बॉय कर रही है। इससे एक बार फिर भारत की पुरानी प्रथाओं का डंका विश्व में बज रहा है।
भारत कई जातियों और धर्म का मिला जुला संगम है. भारत में इतने धर्म और जाति होने के कारण हर धर्म के मुताबिक अलग मान्यताएं और नियम कानून बनाए गए हैं. यह सभी प्रथाएं, रीति-रिवाज सब मिलकर ही एक धर्म की पहचान बनते हैं. यूँ तो हमारे यह रीति-रिवाज हमारी आस्था से जुड़े होते हैं, लेकिन इनमें से कई के पीछे विज्ञान भी छिपा है.
जी हाँ आप सही सुन रहे हैं! यूँ ही नहीं हमारे पूर्वजों ने इन्हें बनाया था. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन से हैं वह रीति-रिवाज और क्या हैं उनके पीछे के वैज्ञानिक कारण :-
क्या आप जानते हैं कि
#मंदिरक्योंजातेहै,
#घंटाक्योंबजायाजाताहै,
#ओंमकाउच्चारणक्योंकरतेहै,
#मूर्तियोंकीक्योंपूजाहोतीहै,
#शुभकार्यमेंहल्दीइस्तेमालक्योंहोतीहै,
#चूड़ीक्योंपहननाजरूरीहोताहै,
#बिछुआक्योंपहननाजरूरीहोताहै,
#शुभकार्यमेंमेंहदीक्योंइस्तेमालहोतीहै
इनके पीछे सिर्फ़ धार्मिक कारण ही नहीं है, बल्कि इन रीति-रिवाज़ों को मानने के वैज्ञानिक कारण भी हैं। अगले भाग में हम और भी रोचक भारतीय रीती रिवाज और सनातन मान्यताओं की जानकारी आपको देंगे इसलिए जुड़े रहिये हमसे।
अगर आपको ऊपर दिया हुआ वीडियो पसंद आया हो तो ऐसी ही रोचक जानकारियों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल जरूर सब्सक्राइब करे लिंक यह रहा
सब्सक्राइब करने के लिए लिंक यह रहा