खुद जानिए कही आप ब्लैक फंगस के रोगी तो नहीं क्या है ब्लैक फंगस के लक्षण शुरुवात में सतर्क हो जाये

ब्लैक फंगस या म्युकोर माइकोसिस उन लोगों में होने की आशंका ज्‍यादा है, जो पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे हैं। कोई ऐसी दवाई ले रहे हैं जो शरीर की इम्यूनिटी को कम करती है हों या शरीर के दूसरी बीमारियों से लड़ने की ताकत कम करती हों। ये शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है।

ब्लैक फंगस या म्युकोर माइकोसिस उन लोगों में होने की आशंका ज्‍यादा है, जो पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे हैं। कोई ऐसी दवाई ले रहे हैं जो शरीर की इम्यूनिटी को कम करती है हों या शरीर के दूसरी बीमारियों से लड़ने की ताकत कम करती हों।

ये शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। 

ब्लैक फंगस या म्यूकोरमाईकोसिस में शरीर के भीतर कई तरह के बदलाव नजर आ रहे हैं जैसे-

1. खांसी

2. बुखार

3. सिर में दर्द

4. खून की उल्टी

5. नाक से खून आना

6. आंख और नाक के आसपास लाल रंग के चकत्ते हो जाना

7. नाक के आसपास तेज दर्द

8. नजर धुंधली होना

9. गाल की हड्डी में दर्द और चेहरे पर सूजन

10. मसूड़ों का ढीलापन, सांस लेने में तकलीफ और छाती में दर्द

कैसे जाने की ब्लैक फंगस या म्युकोर माइकोसिस से आप ग्रसित हो रहे है

ब्लैक फंगस के लक्षण

 नाक जाम होना, नाक से काला या लाल स्राव होना।

 गाल की हड्डी में दर्द होना

 चेहरे पर एक तरफ दर्द होना या सूजन।

 दांत या जबड़े में दर्द, दांत टूटना।

 धुंधला या दोहरा दिखाई देना।

 सीने में दर्द और सांस में परेशानी।