सुप्रीम कोर्ट में केसों की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग, जानें क्या है तरीका और कहां देखें

CJI यू यू ललित की अगुवाई में फुल कोर्ट मीटिंग में ये फैसला लिया गया था। दरअसल, 26 सितंबर, 2018 को कानून के छात्र की एक याचिका पर शीर्ष अदालत के फैसले ने संवैधानिक और राष्ट्रीय महत्व के मामलों की अदालती कार्यवाही की लाइव-स्ट्रीमिंग की अनुमति देते हुए कहा था कि यह खुलापन "सूर्य की रोशनी" की तरह है जो "सर्वश्रेष्ठ कीटाणुनाशक" है।

सुप्रीम कोर्ट में केसों की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग, जानें क्या है तरीका और कहां देखें

सुप्रीम कोर्ट के लिए आज ऐतिहासिक दिन है।  अब आम लोग भी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई देख सकेंगे।  आज से संवैधानिक मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. SC ने  संविधान पीठ के सामने लगे मामलों की सुनवाई के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की है।  इन मामलों में EWS आरक्षण,महाराष्ट्र शिवसेना विवाद,दिल्ली-केंद्र विवाद शामिल है. दरअसल, पिछले हफ्ते ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग करने का फैसला किया गया था।  संविधान पीठ के मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग का फैसला किया गया था।   फिलहाल संवैधानिक मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग करने का फैसला लिया गया है।  CJI यू यू ललित की अगुवाई में फुल कोर्ट मीटिंग में ये फैसला लिया गया था।  दरअसल, 26 सितंबर, 2018 को कानून के छात्र की एक याचिका पर शीर्ष अदालत के फैसले ने संवैधानिक और राष्ट्रीय महत्व के मामलों की अदालती कार्यवाही की लाइव-स्ट्रीमिंग की अनुमति देते हुए कहा था कि यह खुलापन "सूर्य की रोशनी" की तरह है जो "सर्वश्रेष्ठ कीटाणुनाशक" है।  

बता दे आज से सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ की सभी सुनवाई का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए भारत सरकार की webcast.gov.in/scindia पर लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ा लिंक भी शेयर किया गया है। आपको सुप्रीम कोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए भारत सरकार की वेबसाइट https://webcast.gov.in/scindia/ पर जाना होगा। इसके बाद यहां आपको संविधान पीठ के उन मामलों के वीडियो लिंक मिलेंगे, जहां इन मामलों की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने LIVE प्रसारण के बारे में कापीराइट का मुद्दा उठाए जाने पर कहा था कि जल्द ही कोर्ट का अपना प्लेटफार्म होगा। फिलहाल LIVE प्रसारण सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर जाकर वेबकास्ट के जरिये उपलब्ध होगा। इस दौरान संविधान पीठों में संवैधानिक महत्व के व्यापक असर वाले मामलों की सुनवाई होगी। इन सुनवाई को आम जनता https://webcast.gov.in/scindia/ या फिर NIC Webcast के YouTube पर भी देख सकते हैं।

बता दें कि जिन मामलों की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। उनमें आर्थिक आरक्षण, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकारों के विवाद और बार काउंसिल के नियमों से जुड़े मुद्दे पर सुनवाई होगी। तीनों मामलों की सुनवाई संविधान पीठ करेगी। CJI यूयू ललित, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यतक्षता वाली पीठ इन मामलों की सुनवाई करेगी।

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में सभी मामलों की सुनवाई का LIVE प्रसारण नहीं होगा। इसकी सबसे बड़ी वजह वह मामले हैं, जो काफी संवेदनशील हैं। इनमें वैवाहिक, नाबालिग, किशोर/युवा की निजी जिंदगी से संबंधित, देशहित के मामले शामिल हैं। इसके अलावा यौन शोषण, दुष्कर्म व गोपनीय मामले और भड़काऊ या फिर दंगे फैलाने जैसे संवेदनशील मामलों की सुनवाई का LIVE प्रसारण नहीं होगा।