हीरे की तलाश में सोना खो रहे- मोहम्मद कैफ ने ODI World Cup 2023 से पहले दी चेतावनी
पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने न्यूजीलैंड सीरीज के लिए चुनी गई टीम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 'हमने हीरे की तलाश में सोने को खो दिया।'
भारत साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया अभी से ही तैयारी कर रही है। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप तक 25 वनडे मैच खेलने हैं। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को इन मैचों में ही मिलकर भारतीय टीम के लिए प्लेयर्स तलाशने हैं।
न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम में रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम चयन को लेकर बड़े सवाल खड़े किए गए थे। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने न्यूजीलैंड सीरीज के लिए चुनी गई टीम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 'हमने हीरे की तलाश में सोने को खो दिया।'
न्यूजीलैंड और भारत सीरीज के दौरान कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे मोहम्मद कैफ ने अमेजन प्राइम वीडियो पर बातचीत के दौरान कहा कि वनडे सीरीज में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम में होना चाहिए था, लेकिन उन्हें आराम दिया गया। मोहम्मद कैफ ने कहा, ''इंग्लैंड की जिस टीम ने हाल ही में वर्ल्ड कप जीता है, उस टीम की औसत उम्र 31 साल थी, इसलिए अनुभवी खिलाड़ियों का होना हमेशा कोई न कोई काम आता है।
मोहम्मद कैफ ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में सबसे बड़ी समस्या गेंदबाजी को करार दिया है। उन्होंने कहा, शार्दुल ठाकुर दूसरा वनडे नहीं खेल रहे हैं। मोहम्मद सिराज को घर भेज दिया गया है। भुवनेश्वर कुमार टीम में क्यों नहीं हैं, मुझे नहीं पता। वह अच्छा गेंदबाज है, लेकिन वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ये तीनों एक ही गति से बॉलिंग करते हैं, लेकिन हम उमरान के स्पीड की चर्चा कर रहे हैं. विश्व कप में हमने किसी ऐसे खिलाड़ी की कमी महसूस की जो प्रति घंटे 145 KMPH से गेंदबाजी कर सकता है. उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी को हमें निश्चित रूप से समर्थन करना होगा.'