Lucknow DM का आदेश, स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर- एक बार एक्सीडेंट कर चुके ड्राइवर बर्खास्त किए जाएं

एक बार एक्सीडेंट कर चुके ड्राइवर बर्खास्त किए जाएंगे। डीएम ने स्कूल के वैन चालकों को स्किल ट्रेनिंग कराने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं।

Lucknow DM का आदेश, स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर- एक बार एक्सीडेंट कर चुके ड्राइवर बर्खास्त किए जाएं

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एक नया आदेश जारी किया है।  जिसके मुताबिक, एक बार एक्सीडेंट कर चुके ड्राइवर बर्खास्त किए जाएंगे। डीएम ने स्कूल के वैन चालकों को स्किल ट्रेनिंग कराने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं। 

डीएम की ओर से यह भी निर्देश दिए गए हैैं कि जो भी आदेश दिए गए हैैं, उनका अनुपालन हो रहा है कि नहीं, इसकी भी मॉनीटरिंग की जाए। समय-समय पर वे खुद बैठक कर यह अपडेट लेंगे कि अभी तक कितने निर्देशों का अनुपालन हुआ और कितने का नहीं।

डीएम की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैैं कि लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी दी जाए। इसके लिए अलग-अलग स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने यह भी कहाकि सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता फैलाई जाए।