महराजगंज- नाराज बीवी को मनाने सिपाही ने मांगी छुट्टी के लिए लिखा पत्र, हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

सिपाही की शादी पिछले माह हुई थी. विदाई के बाद वह पत्नी को घर छोड़ ड्यूटी पर चला आया था. सिपाही ने अपनी पत्नी को आश्वासन दिया था कि भतीजे के जन्मदिन में वह एक सप्ताह की छुट्टी पर आएगा. महराजगंज जिले में नौतनवा थाने की पीआरबी पर तैनात सिपाही का यह आवेदन पत्र खूब वायरल हो रहा है.

महराजगंज- नाराज बीवी को मनाने सिपाही ने मांगी छुट्टी के लिए लिखा पत्र, हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में एक सिपाही के द्वारा एएसपी से छुट्टी का आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सिपाही ने अपर पुलिस अधीक्षक को लिखे मार्मिक आवेदन पत्र में छुट्टी की मांग की है. अपर पुलिस अधीक्षक को भेजे गए पत्र में सिपाही ने लिखा कि एक महीने पहले ही शादी हुई है और ड्यूटी से छुट्टी न मिलने के कारण पत्नी नाराज है. कॉल करने पर मोबाइल फोन मां को पकड़ा देती है.

बता दे नौतनवा थाना क्षेत्र की पीआरबी पर तैनात सिपाही 2016 बैच का है, वह मऊ जिले का रहने वाला है. वर्तमान में वह भारत-नेपाल सरहद के नौतनवां थाना के पीआरबी में तैनात है. सिपाही की शादी पिछले माह हुई थी. विदाई के बाद वह पत्नी को घर छोड़ ड्यूटी पर चला आया था. सिपाही ने अपनी पत्नी को आश्वासन दिया था कि भतीजे के जन्मदिन में वह एक सप्ताह की छुट्टी पर आएगा. 

महराजगंज जिले में नौतनवा थाने की पीआरबी पर तैनात सिपाही का यह आवेदन पत्र खूब वायरल हो रहा है. सिपाही ने अवकाश के लिए दिए गए आवेदन पत्र में लिखा है कि पिछले माह ही उसकी शादी हुई है. विदाई के बाद वह पत्नी को घर छोड़ ड्यूटी पर चला गया. अब उसे छुट्टी नहीं मिल रही. इससे पत्नी नाराज हो गई है. बार-बार कॉल करने पर भी बात नहीं कर रही है. कॉल रिसीव कर बिना बात किए मोबाइल अपनी सास यानी सिपाही की मां को दे देती है.

सिपाही ने यह भी लिखा, 'मैंने पत्नी को वादा किया है कि भतीजे के जन्मदिन पर घर जरूर आऊंगा. कृपया 10 जनवरी से मुझे 7 दिन की कैजुअल लीव यानी सीएल देने की कृपा करें. आपका आभारी रहूंगा.' मतलब पत्नी की नाराजगी से उठ रहे दर्द को सिपाही ने शब्दों के माध्यम से प्रार्थना पत्र पर बयान किया है.

अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की उनकी जरूरत के मुताबिक अवकाश स्वीकृत किया जाता है. इस बात का भी विशेष ध्यान दिया जाता है कि अवकाश के चलते शांति व्यवस्था में कोई व्यवधान ना हो पाए. वहीं नौतनवा थाना क्षेत्र के पीआरवी में तैनात कांस्टेबल गौरव चौधरी का भी उसके प्रार्थना पत्र के आधार पर 5 दिन का सीएल स्वीकृत किया गया है.