सरकारी कर्मचारी बता युवक से रचाई शादी, पकड़े जाने पर तलाक के लिए मांगे बीस लाख
खुद को सरकारी कर्मचारी बता एक युवती ने कल्याणपुर मिर्जापुर नई बस्ती निवासी युवक के साथ शादी कर ली
खुद को सरकारी कर्मचारी बता एक युवती ने कल्याणपुर मिर्जापुर नई बस्ती निवासी युवक के साथ शादी कर ली। असलियत सामने आने पर महिला ससुराल से गहने लेकर मायके चली गई। पति ने जब उससे सवाल-जवाब किया तो तलाक के लिए 20 लाख रुपये देने या फिर पूरे परिवार को जेल भिजवाने की धमकी दे डाली। कल्याणपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिर्जापुर नई बस्ती निवासी अनूप तिवारी ने बताया कि 26 फरवरी को उनकी शादी माहेश्वरी मोहाल कमला टावर निवासी युवती के साथ हुई थी। शादी से पहले युवती ने खुद को एक सरकारी विभाग का कर्मचारी बता कूटरचित दस्तावेज भी दिखाए थे। शादी के बाद उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी ने झूठ बोलकर शादी की है। विरोध करने पर पत्नी सारे गहने लेकर अपने भाई के साथ मायके चली गई। मायके पहुंचने के बाद पत्नी ने उन्हें फोन कर पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी देते हुए तलाक के नाम पर 20 लाख रुपये की मांग कर दी। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।