मायावती ने दी CM योगी को बधाई और साथ ही दी एक बड़ी नसीहत
योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मायावती समेत अन्य कई विपक्षी नेताओं के निमंत्रण दिया, हालांकि ये बात अलग है कि बसपा सुप्रीमो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं, लेकिन उन्होंने एक नसीहत के साथ बीजेपी सरकार के गठन की बधाई दी है.
उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया के तौर पर शुक्रवार लगातार दूसरी बार योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण किया. योगी आदित्यनाथ यूपी के 33वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. योगी सरकार के नए मंत्रिमंडल में 52 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई, जिसमें इसमें से 18 कैबिनेट, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री शामिल हैं.
योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मायावती समेत अन्य कई विपक्षी नेताओं के निमंत्रण दिया, हालांकि ये बात अलग है कि बसपा सुप्रीमो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं, लेकिन उन्होंने एक नसीहत के साथ बीजेपी सरकार के गठन की बधाई दी है.
उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर योगी 2.0 सरकार को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, 'यूपी में नई भाजपा सरकार के गठन की बधाई तथा यह सरकार संवैधानिक व लोकतांत्रिक मूल्यों एवं आदर्शों के साथ कार्य करे'.
बता दे इससे पहले अपनी चुनावी सभाओ में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा था कि सरकार की गलत नीतियों से किसान परेशान हैं। आरक्षण व्यवस्था सही रूप से लागू नहीं की गयी। आरक्षित कोटे का लाभ दलितों-पिछड़ों को नहीं मिला। दलितों पर उत्पीड़न बढ़े हैं। भाजपा सरकार में दलितों के संत-महात्माओं और गुरुओं को सम्मान नहीं मिला। ब्राह्मण भी इस सरकार में शोषित हुए।