सहारनपुर में मेगा ब्लॉक, 14 ट्रेनें निरस्त हुईं; 12 का बदला गया रूट, पढ़िए गाड़ियों की पूरी लिस्ट
स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार त्यागी के मुताबिक रविवार को ब्लॉक सुबह 7.10 बजे शुरू हुआ, जो दोपहर 3.40 बजे तक रहेगा. इस दौरान संचालित होने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है या फिर उनका रूट बदल दिया है. शताब्दी एक्सप्रेस सहारनपुर के बजाय टपरी से होकर देहरादून जाएगी.
रेलवे स्टेशन यार्ड में शारदा नगर पुल के पास रविवार को ट्रैक पर साढ़े आठ घंटे काम होने से 30 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. सहारनपुर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं.
12 ट्रेनों को मुरादाबाद, हापुड़ वाया पानीपत होकर चलाया जाएगा. वहीं चार ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट रहेंगी. ट्रेनों के रद्द और रुट बदलने से मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं शनिवार को रेल कर्मचारी दिनभर तैयारियों में जुटे रहे.
स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार त्यागी के मुताबिक रविवार को ब्लॉक सुबह 7.10 बजे शुरू हुआ, जो दोपहर 3.40 बजे तक रहेगा. इस दौरान संचालित होने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है या फिर उनका रूट बदल दिया है. शताब्दी एक्सप्रेस सहारनपुर के बजाय टपरी से होकर देहरादून जाएगी.
इसी तरह इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस को भी टपरी से ही निकाला जाएगा. शनिवार को रेलवे की टीम ने ट्रैक और उसके आसपास की सफाई की गई, जिससे रविवार को होने वाले कार्य में बाधा उत्पन्न न हो सके. सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ तेजवीर सिंह की देखरेख में कर्मचारी दिनभर कार्य में जुटे रहे.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द-
श्रीगंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस
अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस
अंबाला-सहारनपुर एक्सप्रेस
चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस
अंबाला-दिल्ली एक्सप्रेस
सहारनपुर-दिल्ली एक्सप्रेस
लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस
हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस
दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस
दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस
दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस
देहरादून-सहारनपुर एक्सप्रेस
सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस