प्रदेश में आज और कल कहीं घना तो कहीं ज्यादा घने कोहरे का मौसम विभाग का अलर्ट
आने वाले दो दिन कोहरे के लिहाज से चेतावनीपूर्ण है, इसलिए घर से बाहर ध्यान से निकलें। खासकर वाहन चलाते वक्त बहुत सावधानी बरतें। मौसम विभाग ने अभी दो दिनों तक प्रदेश में कहीं घने तो कहीं ज्यादा घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है
घने कोहरे की चादर कड़ाके की ठंड लेकर आ गई है। सोमवार की रात से ही घने कुहासे ने राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों को अपनी आगोश में ले लिया। मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे तक कोहरा रहा। इसकी वजह से दृश्यता भी 50 मीटर ताकि दर्ज की गई। बुधवार तक 60 जिलों में घने कोहरे के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
आने वाले दो दिन कोहरे के लिहाज से चेतावनीपूर्ण है, इसलिए घर से बाहर ध्यान से निकलें। खासकर वाहन चलाते वक्त बहुत सावधानी बरतें। मौसम विभाग ने अभी दो दिनों तक प्रदेश में कहीं घने तो कहीं ज्यादा घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। बुधवार और गुरुवार कड़ाके की ठंड रहने वाली है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार की सुबह तक लखनऊ समेत बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और शामली में घना कोहरे की दृष्टि से आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, एसआर नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनग, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और आसपास ज्यादा घना कोहरा रहने की चेतावनी है जबकि जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, शामली, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास घना कोहरा छाए रहने को येलो अलर्ट जारी किया गया है।