नजमा हेपतुल्ला हुई रिटायर्ड भाजपा के वरिष्ठ नेता एल गणेशन मणिपुर के नए राज्यपाल बनाये गए
State-news, rajyo-se, manipur, manipur-news, news-asr, नजमा हेपतुल्ला हुई रिटायर्ड भाजपा के वरिष्ठ नेता एल गणेशन मणिपुर के नए राज्यपाल बनाये गए,
मणिपुर की पूर्व राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला की इस महीने की शुरुआत में सेवानिवृत्ति हो गयी इन के बाद मणिपुर के राज्यपाल का पद रिक्त हो गया था।
राष्ट्रपति भवन से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार अब भाजपा के वरिष्ठ नेता एल गणेशन ‘‘मणिपुर के राज्यपाल के कार्यालय का पदभार ग्रहण करने की तारीख से राज्य के नए राज्यपाल’’ होंगे।
नजमा हेपतुल्ला 10 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गई थीं और इसी दिन मणिपुर के राज्यपाल का प्रभार सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद को कार्यवाहक के रूप में सौंपा गया था।