२०२२ के विधान सभा चुनावों कीतैयारी को लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नरेंद्र मोदी देंगे विजय मंत्र
National-news, Badi-khbar, news-asr, bjp,election2022, pradhanmatri-modi, naraendra-modi, २०२२ के विधान सभा चुनावों कीतैयारी को लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नरेंद्र मोदी देंगे विजय मंत्र
बी जे पी महासचिव अरुण सिंह के अनुसार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संबोधन से होगी. पार्टी की इस बैठक का समापन प्रधानमंत्री के संबोधन के साथ होगा.
बी जे पी की यह अहम बैठक इस मायने में महत्वपूर्ण है क्योंकि अभी हाल ही में 13 राज्यों में 29 विधानसभा और तीन लोकसभा उपचुनावों में पार्टी का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है.
पार्टी ने असम और मध्य प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वह हिमाचल प्रदेश में सभी तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर चुनाव हार गई जबकि पश्चिम बंगाल में ममता की टी एम सी ने भगवा पार्टी का सफाया कर दिया.
बैठक में पांच राज्यों यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव पर विशेष चर्चा होगी. इन 5 राज्यों खासतौर पर यूपी, उत्तराखंड और गोवा में जीतने के लिए बीजेपी पूरा जोर लगा रही है. ऐसे में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ये बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
साल 2022 में पांच राज्यों के चुनावी समर की तैयारी के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं. इस सिलसिले में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक एन डी एम सी कन्वेंशन सेंटर में हाइब्रिड रूप में आयोजित की जाएगी.
इस बैठक में किसान आंदोलन को लेकर भी चर्चा हो सकती है. हालांकि सबसे ज्यादा फोकस यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों पर रहने की संभावना है.
सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है पीएम मोदी अपने संबोधन में कोरोना, भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार, विधानसभा चुनाव सहित कई मुद्दों पर बोल सकते हैं. बैठक में कोरोना से जान गंवाने वालों के लिए शोकसभा भी होगी. साथ ही गरीब कल्याण योजना पर सरकार की तरफ से किये गए कामों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है.