नेसल वैक्सीन जल्द ही होगी उपलब्ध भारत बायोटेक को मिली परिक्षण की मंजूरी स्वास्थ्य
health, health-news, news-asr, your-health, swasthya,
एक अच्छी खबर आयी है कोरोना वायरस के खिलाफ स्वदेशी टीका को वैक्सीन विकसित करने वाली देश की प्रमुख वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक कोनाक से लिए जाने वाले टीके के दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल के लिए परिक्षण करने की अनुमति सरकार से मिल गई है।
सूत्रों के हवाले से पता चला है की भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भारत बायोटेक द्वारा विकसित किए गए पहले नेजल वैक्सीन को नियामक से दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल की अनुमति मिल गई है।
इस टीके के विकास में बायो टेक्नोलॉजी विभाग और इसकी पी एस यी बायो टेक्नोलॉजी उद्योग शोध सहायता परिषद (बी आई आर ए सी) ने सहयोग किया है।