बेंजामिन लिस्ट व डेविड डब्ल्यूसी मैकमिलन को केमिस्ट्री का नोबेल

international-news, Badi-khbar, news-asr, duniya,

बेंजामिन लिस्ट व डेविड डब्ल्यूसी मैकमिलन को केमिस्ट्री का नोबेल

केमिस्ट्री के लिए 2021 नोबेल पुरस्कार बेंजामिन लिस्ट और डेविड डब्ल्यूसी मैकमिलन को दिया जा रहा है।

नोबेल पुरस्कार देने वाली संस्था ने ट्वीट किया है कि दोनों वैज्ञानिकों को यह पुरस्कार असिममेट्रिक ऑर्गेनोकैटलिसिस के डेवलपमेंट के लिए दिया जा रहा है।

इससे पहले 2020 में केमिस्ट्री का नोबेल पुरस्कार इमैनुएल चारपेंटियर और जेनिफर ए डौडन दिया गया था।


दोनों वैज्ञानिकों को पिछले वर्ष का केमिस्ट्री का नोबेल पुरस्कार जिनोम एडिटिंग का तरीका विकसित करने के लिए दिया गया था।