नाना पाटेकर और अनिल कपूर ही नहीं, आने वाली फिल्म वेलकम 3 में ये स्टार भी नहीं दिखेगा
वेलकम 3 में संजय दत्त और अरशद वारसी की एंट्री हुई है. इसपर अनीस बज्मी ने कहा कि दोनों को फिल्म में देखना दिलचस्प होगा. इस फिल्म को डायरेक्ट नहीं किए जाने को लेकर अनीस बज्मी ने कहा कि फिल्म के राइट्स प्रोड्यूसर के पास हैं. अगर उन्होंने किसी और को जिम्मेदारी दी है तो इसके पीछे कोई वजह होगी.
9 सितंबर को मेकर्स ने एक टीजर वीडियो शेयर करते हुए वेलकम टू द जंगल की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी. वीडियो में अक्षय कुमार समेत और भी कई सितारे दिखे. लेकिन अनिल कपूर और नाना पाटेकर नजर नहीं आए. ये दोनों एक्टर्स वेलकम 3 का हिस्सा नहीं होने वाले हैं. ये खबर काफी लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई है. इन दोनों के अलावा अनीस बज्मी भी इस फिल्म का पार्ट नहीं हैं.
वेलकम के दोनों पार्ट को अनीस बज्मी ने ही डायरेक्ट किया था. हालांकि तीसरे पार्ट में वो शामिल नहीं हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उनसे वेलकम 3 के डेवलपमेंट को लेकर सवाल किया गया. जिसपर उन्होंने कहा कि वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अगर मेकर्स ने कुछ फैसला लिया है तो सोच समझकर लिया होगा.
अनीज बज्मी ने आगे कहा कि अगर वो फिल्म को डायरेक्ट कर रहे होते तो ये मुमकिन ही नहीं था कि वो नाना पाटेकर और अनिल कपूर के बिना फिल्म बनाते. उन्होंने कहा कि उन दोनों का कैरेक्टर आइकॉनिक और जरूरी है. दोनों के बिना वो फिल्म की कल्पना नहीं कर सकते.
वेलकम 3 में संजय दत्त और अरशद वारसी की एंट्री हुई है. इसपर अनीस बज्मी ने कहा कि दोनों को फिल्म में देखना दिलचस्प होगा. इस फिल्म को डायरेक्ट नहीं किए जाने को लेकर अनीस बज्मी ने कहा कि फिल्म के राइट्स प्रोड्यूसर के पास हैं. अगर उन्होंने किसी और को जिम्मेदारी दी है तो इसके पीछे कोई वजह होगी.
अनीस बज्मी से पहले नाना पाटेकर का भी रिएक्शन आया था. वैक्सीन वॉर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उनसे वेलकम 3 को लेकर सवाल किया गया था, जिसपर उन्होंने कहा था कि मेकर्स को लगता होगा कि मैं पुराना हो गया, शायद इसलिए ही उन्होंने नहीं लिया. बता दें, विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी वैक्सीन वॉर 28 सितंबर को रिलीज हो रही है, जिसमें नाना पाटेकर अहम भूमिका निभा रहे हैं.