अब माफियाओ की जब्त की गयी जमीनों पर बनेंगे पिछड़े वर्ग के लिए घर योगी सरकार का फैसला
yogi-aditynath, rajyo-se, state-news, news, yogi-aditynath-news, uttar-pradesh-news, news-asr, अब माफियाओ की जब्त की गयी जमीनों पर बनेंगे पिछड़े वर्ग के लिए घर योगी सरकार का फैसला,
उत्तर प्रदेश में माफियाओं से जब्त की गई जमीनों को लेकर योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। विधान सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि
अब राज्य सरकार माफियाओं की जब्त की गई जमीनों पर गरीबों और दलितों के लिए घर बनाए जायेंगे । हम माफियाओं को अपने साथ नहीं रखते, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं। अब माफियाओं को जो भी अपने साथ लेकर जाएगा, उसको मालूम है कि पीछे-पीछे बुल्डोजर भी घूमता हुआ जाएगा,
ये परिस्थितियां बदली हैं अब, हम देख रहे थे, हमारी सरकार में 1500 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त ही नहीं की बल्कि धवस्त भी की, यह राज्य की संपत्ति थी गरीबों की थी, हम तो आवास योजना बना रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा विधान सभा में कि
इन माफियाओं ने जिन जमीनों पर कब्जा करके अपनी हवेली खड़ी की थी वहीं पर ध्वस्त करके गरीबों के आवास बनेंगे। हम माफियाओं को अपने साथ लेकर नहीं चलते, हम उनके खिलाफ एक्शन लेते हैं।