भारत में हुआ लांच 180 किलोमीटर की रेंज वाला ओला का इ स्कूटर जानिए कीमत और फीचर
bikes, cars, new-launch, new-technology-news, news-technology, new-bike, news-car,
भारत में आज १५ अगस्त 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओला इलेक्ट्रिक ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर का मॉडल S1 लॉन्च कर दिया है।
बेहद ही आकर्षक रंग रूप से सजा इस स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये तय की गई है। ओला कंपनी के इस इलेक्ट्रिकस्कूटर को दो वैरिएंट S1 और S1 Pro में पेश किया है। जो भारत में बजाज चेतक और टी वी स ऑय क़ुएब को कड़ी चुनौती पेश करेगा ।
अब जानिए ओला इलेक्ट्रिक की सिंगल चार्ज में मिलने वाली रेंज
ओला इलेक्ट्रिक S1 स्कूटर को चार्ज होने के बाद 115 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। अब अगर हम रेंज की बात करें तो यह ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार पूरा चार्ज करने पर 180 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।
ओला इलेक्ट्रिक S1 स्कूटर निश्चित रूप से भारत में आज के दौर में उपलब्ध एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए शानदार रेंज है। अगर इस स्कूटर की स्पीड की बात करें तो Ola S1 0 से 40 मील प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 3 सेकंड में पकड़ लेता है।
ओला कंपनी ने कुछ हफ्ते पहले अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए केवल 499 रुपये की टोकन राशि के लिए ऑर्डर बुक करना शुरू किया था और इसे केवल पहले 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा बुकिंग हासिल हुई थी।