पठान फिल्म के बेशर्म रंग गाने पर चल रहे विवाद पर, अखिलेश यादव बोले- हमको तो हर रंग में दिखता प्यार-ही-प्यार है
अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा ‘‘ मुद्दे भटकाने में भाजपा का कोई मुकाबला नहीं है। दिल हमारा तो मोहब्बत से गुलजार है...हमको तो हर रंग में दिखता प्यार ही प्यार है।'' अखिलेश यादव के इस ट्वीट को फिल्म पठान में दीपिका के कपड़ों से जोड़कर देखा जा रहा है।
हाल ही में शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान का एक गाना रिलीज हुआ है। इसमें शाहरुख और दीपिका हैं। इस गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की ड्रेस पहनी है। जिसे लेकर कई संगठनों ने हंगामा किया है। कुछ भाजपा नेताओं ने भी शाहरुख के खिलाफ बयान दिए हैं। फिल्म को बायकॉट करने की मांग भी सोशल मीडिया पर शुरू हु गयी है।
रिलीज से पहले खासकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आयी बालीवुड फिल्म ‘पठान' के अभिनेता शाहरूख खान के बचाव में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उतर गये हैं। बालीवुड के बादशाह शाहरूख का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा ‘‘ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जब कोई मुद्दा नही मिलता है तो फिर धर्म विशेष के नामी कलाकारो को लेकर सड़को पर उतारना शुरू कर देते है। ऐसे ही एक नामी कलाकार को धर्म विशेष का होने के कारण टारगेट किया जा रहा है जबकि रंग को लेकर के कोई नाराजगी नही होनी चाहिए।''
मैनपुरी सीट से डिंपल यादव की जीत के बाद सैफई गेस्ट हाउस में करहल विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ आभार बैठक में भाग लेने के बाद अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा ‘‘ मुद्दे भटकाने में भाजपा का कोई मुकाबला नहीं है। दिल हमारा तो मोहब्बत से गुलजार है...हमको तो हर रंग में दिखता प्यार ही प्यार है।'' अखिलेश यादव के इस ट्वीट को फिल्म पठान में दीपिका के कपड़ों से जोड़कर देखा जा रहा है।
जब यह ट्वीट यूर्जस तक पहुंचा तो लोगों का रिएक्शन सामने आने लगा। हालांकि दोपहर से ही अखिलेश यादव का ट्वीट योगी सरकार पर तंज कसता दिखाई पड़ रहा है। भगवे रंग पर ट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी बात इन चंद लाइनों के माध्यम से की है।