दूल्हे के सामने स्टेज पर प्रेमी को पहनाया वरमाला, फिर शादी के दूसरे दिन ससुराल से भागी दुल्हन
शादी के स्टेज पर दूल्हा हाथों में वरमाला लेकर खड़ा रहा. पास में अपनी सखियों संग दुल्हन भी स्टेज पर जयमाला लेकर खड़ी थी. तभी दुल्हन सखियों को छोड़कर अचानक स्टेज से नीचे उतरी और नीचे खड़े प्रेमी के गले में जयमाला डाल दिया. यह अद्भुत दृश्य जिस किसी ने देखा वह सब हैरान रह गए. नौबत मारपीट तक आ पहुंची.
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शादी के स्टेज पर दूल्हा हाथों में वरमाला लेकर खड़ा रहा. पास में अपनी सखियों संग दुल्हन भी स्टेज पर जयमाला लेकर खड़ी थी. सामने बैठे बाराती और घराती भी जयमाला की रश्म का बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे. तभी दुल्हन सखियों को छोड़कर अचानक स्टेज से नीचे उतरी और नीचे खड़े प्रेमी के गले में जयमाला डाल दिया. यह अद्भुत दृश्य जिस किसी ने देखा वह सब हैरान रह गए. नौबत मारपीट तक आ पहुंची.
दोनों पक्षो में 12 घंटे तक पंचायत चली. अगले दिन दोपहर बाद शादी की रश्मों के साथ दुल्हन की विदाई हुई. दूल्हा उसे विदा करके घर पहुंचा, लेकिन आगे जो हुआ वो किसी को उम्मीद नहीं थी. भगवान सत्यनारायण की कथा सुनने के बाद जब दुल्हन उठी तो वह खुदकुशी करने की धमकी देने लगी.
ससुराल वालों को उसने अंतिम चेतावनी दी कि अगर उसे तत्काल उसके प्रेमी के घर नहीं छोड़ा तो वह आत्मदाह कर लेगी. जिसके बाद दूल्हा और उसका पूरा परिवार घबरा गया. उसने मामले की जानकारी लड़की के मायके वालों को दी. जब तक मायके वाले बेटी के ससुराल पहुंचे तब तक दुल्हन घर से प्रेमी के साथ भाग गई थी.
अगले दिन नाराज दूल्हा शादी में मिला सारा सामान गाड़ी में लोडकर प्रेमी के गांव पहुंचा और सारा सामान प्रेमी के घर रख दिया. इसके बाद प्रेमी को आश्वस्त किया कि वह दुल्हन को अपने पास रखे. यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि हकीकत है. मामला कौशांबी चरवा थाना क्षेत्र के घूरीगांव है. यहां 6 फरवरी को संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव से बारात आई थी. इस संबंध में थाना प्रभारी चरवा ने बताया कि अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है. तहरीर मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी.