PAK Vs NZ T20 Semifinal- एकतरफा चले मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को आसानी से हराया

पूरे मैच में पाकिस्तान ने खेल के हर छेत्र में अपना दबदबा कायम रखा. अपनी पारी के पॉवरप्ले में पाकिस्तान ने अब तक इस टूर्नामेंट की सबसे अच्छी शुरुवात की और बिना कोई विकेट खोये 55 रन बनाये. बाबर ने 53 रन और रिज़वान ने 57 रन बनाये और इन्ही दोनों की शानदार बल्लेबाज़ी ने पाकिस्तान को आसान जीत दिलवायी।

PAK Vs NZ T20 Semifinal-  एकतरफा चले मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को आसानी से हराया

कप्तान बाबर आज़म और रिज़वान की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को बहुत आसानी से हरा दिया।  पाकिस्तान ने 7 विकेट से आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा कर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गयी.

पूरे मैच में पाकिस्तान ने खेल के हर छेत्र में अपना दबदबा कायम रखा. अपनी पारी के पॉवरप्ले में पाकिस्तान ने अब तक इस टूर्नामेंट की सबसे अच्छी शुरुवात की और बिना कोई विकेट खोये 55 रन बनाये. बाबर ने 53 रन और रिज़वान ने 57 रन बनाये और इन्ही दोनों की शानदार बल्लेबाज़ी ने पाकिस्तान को आसान जीत दिलवायी। 

ICC T20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी. सिडनी में खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन कीवी टीम इस फैसले को भुनाने में पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पाई. न्यूजीलैंड ने यहां पाकिस्तान के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रनों का साधारण स्कोर खड़ा किया और पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए 153 रनों का आसान लक्ष्य दिया. 

न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली. 35 गेंदों में खेली गई इस पारी में मिचेल ने 1 छक्का और 3 चौके लगाए और नॉट आउट वापस लौटे. कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंदों पर 46 रनों की धीमी पारी खेली. इनके अलावा फिन ऐलेन ने 4, ग्लेन फिलिप्स सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. जेम्स नीशम ने 12 गेंदों पर 16 रन बनाए और मिचेल के साथ नॉट आउट वापस गए. बताते चलें कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई और तेज गति से रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाई. न्यूजीलैंड के पास काफी विकेट्स बचे थे लेकिन उनके पास पाकिस्तान के गेंदबाजों का कोई जवाब नहीं था.

पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए जबकि मोहम्मद नवाज को 1 विकेट मिला. इसके अलावा किसी भी गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिला. 

पाकिस्तान का कीवी टीम के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में पलड़ा भारी रहा है. इन दो टीमों के बीच अभी तक 28 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि कीवी टीम को 11 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है.