PAK vs ENG Final- रोमांचक मैच में इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को रौंदा कर बना विश्व चैंपियन बेन स्टोक्स बने जीत के हीरो
मोईन अली और बेन स्टोक्स की साझेदारी की बदोलत एक समय फंसा हुआ दिख रहा मैच इंग्लैंड ने आसानी से जीत लिया और इसी के साथ ही 2010 के बाद दूसरी बार बना विश्व विजेता। मोईन ने बनाये 13 गेंदों पर 19 रन और वसीम की गेंद पर बोल्ड हुए , बेन स्टोक्स ने 47 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और विनिंग शॉट भी स्टोक्स ने लगाया। बता दे 2019 के 50 ओवर वाले ओने क्रिकेट के फाइनल में भी स्टोक्स ने इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाया था और आज भी ऐसा ही हुआ।
मोईन अली और बेन स्टोक्स की साझेदारी की बदोलत एक समय फंसा हुआ दिख रहा मैच इंग्लैंड ने आसानी से जीत लिया और इसी के साथ ही 2010 के बाद दूसरी बार बना विश्व विजेता। मोईन अली और बेन स्टोक्स की साझेदारी की बदोलत एक समय फंसा हुआ दिख रहा मैच इंग्लैंड ने आसानी से जीत लिया और इसी के साथ ही 2010 के बाद दूसरी बार बना विश्व विजेता। मोईन ने बनाये 13 गेंदों पर 19 रन और वसीम की गेंद पर बोल्ड हुए , बेन स्टोक्स ने 47 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और विनिंग शॉट भी स्टोक्स ने लगाया। बता दे 2019 के 50 ओवर वाले ओने क्रिकेट के फाइनल में भी स्टोक्स ने इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाया था और आज भी ऐसा ही हुआ। यू तो कैच पकड़ने वाली टीम हमेशा मैच पकड़ती है या कहे मैच जीत जाती है। लेकिन फाइनल के मैच में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी कैच पकड़ कर चोटिल होकर गेंदबाज़ी के काबिल नहीं रहे, पाकिस्तानी फंस के नज़रिये से अगर ऐसा न हुआ होता तो शायद इस फाइनल मैच की कहानी कुछ और ही होती।
ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड की सधी गेंदबाज़ी के आगे 20 ओवरों 137 रन ही बना पायी।
पाकिस्तान की तरफ से कोई भी स्टार बल्लेबाज कमाल का खेल नहीं दिखा पाया. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन शान मसूद ने बनाए. उन्होंने 38 रनों का योगदान दिया है. बाबर आजम ने 32 रन और शादाब खान ने 28 रनों की पारी खेली.
इंग्लैंड की शुरुवात बहुत अच्छी नहीं हुयी। शाहीन शाह अफरीदी ने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स को पवेलियन की राह दिखाई है. एलेक्स हेल्स बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए हैं। हैरिस रऊफ ने इंग्लैंड के फिल सॉल्ट को पवेलियन की राह दिखाई है. साल्ट अच्छे टच में दिख रहे थे, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 10 रन बनाकर आउट हो गए. रऊफ ने शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान बटलर को भी आउट किया। इंग्लैंड टीम ने 6 ओवर के बाद 49 रन बनाये। इंग्लैंड टीम ने 12 ओवर के बाद 83 रन बना लिए। ड्रिंक्स ब्रेक के बाद पाकिस्तानी गेंबाजो ने बहुत कसी हुई गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया और एक समय बहुत आसानी से जीत की ओर जाता हुवा इंग्लैंड को एक एक रन के लिए संघर्ष करता दिखाई दिया। आखिरी 5 ओवरों में इंग्लैंड को जीत के लिए 41 रन चाहिए थे।
इससे पहले अपने बल्लेबाज़ों के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान ने 20 ओवरों 137 रन बनाये। स्लो शुरुवात के साथ सैम करन ने पाकिस्तान के स्टार सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को आउट करके पाकिस्तान को पावरप्ले में ही बड़ा झटका दिया। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने फाइनल में एक अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन पांचवें ओवर में सैम करन ने इस जोड़ी को तोड़ दिया। रिजवान 15 गेंद में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रिजवान को आउट करने के साथ ही सैम करन इंग्लैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। पाकिस्तान ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 39 रन बनाए।
पारी के 12वें ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा. बाबर ने 28 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 32 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने 28 गेंद पर 38 रन, कप्तान बाबर ने 28 गेंद पर 32 रन बनाए तो वहीं शादाब खान ने 14 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली।
बता दें कि 2009 में पाकिस्तान पहली बार टी-20 का खिताब जीतने में सफल रहा था तो वहीं दूसरी ओर 2010 में इंग्लैंड टी-20 विश्व चैंपियन बना था. साल 1992 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में भी इन दो टीमों के बीच टक्कर थी. तब पाकिस्तान ने खिताबी जीत दर्ज की और इस बार
इंग्लैंड टीम-: जोस बटलर (C/W), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद
पाकिस्तान टीम-: बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (w), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी