पाकिस्तान होगा 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान भारत के खेलने पर संदेह जानिए भारत में कब होगा अगला वर्ल्ड कप

आईसीसी ने स्वीकार किया कि दुनियाभर के तमाम देशों को पाकिस्तान का दौरा करने में डर लगता है और आज की स्थिति के मुताबिक सभी देशों को राजी कर पाना मुश्किल है लेकिन हमें उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी तक सबकुछ ठीक हो जाएगा. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछले सप्ताह कहा था कि चैम्पियन्स ट्रॉफी में भारत की भागीदारी पर फैसला समय आने पर लिया जाएगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय टीमों के लिए पड़ोसी देश का दौरा करने के लिए अभी भी सुरक्षा मुद्दे हैं।

पाकिस्तान होगा 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान भारत के खेलने पर संदेह जानिए भारत में कब होगा अगला वर्ल्ड कप

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद  द्वारा पाकिस्तान को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी सौंपने के बाद हमेशा की तरह पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे। हालांकि आईसीसी को भरोसा है कि एक दशक से अधिक समय तक वहां खेलने को लेकर ऐतराज के बावजूद अब टीमों को इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए कोई परेशानी नहीं होगी। 

पाकिस्तान के लोगों को उम्मीद थी कि आईसीसी अपने फैसले से पीछे नहीं हटेगा लेकिन आइसीसी ने अब स्वीकार कर लिया है कि पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा खतरे में है. 

आईसीसी ने स्वीकार किया कि दुनियाभर के तमाम देशों को पाकिस्तान का दौरा करने में डर लगता है और आज की स्थिति के मुताबिक सभी देशों को राजी कर पाना मुश्किल है लेकिन हमें उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी तक सबकुछ ठीक हो जाएगा. 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पिछले सप्ताह पाकिस्तान को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का अधिकार दिया था। इससे दो दशकों से अधिक समय के बाद पाकिस्तान में बड़े टूर्नामेंट की वापसी होगी। पिछली बार पाकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर 1996 विश्व कप के रूप में आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। उस विश्व कप में भारत और श्रीलंका भी सह-मेजबान थे।

श्रीलंका की टीम की बस पर 2009 में लाहौर में हुए आतंकवादी हमले के बाद से यह देश में कई अंतरराष्ट्रीय टीमों की मेजबानी नहीं कर पाया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने ‘मीडिया राउंडटेबल’ के दौरान देश की प्रसिद्द समाचार एजेंसी के सवाल के जवाब में कहा,

 ‘‘इसका जवाब हाँ है, हम अब तक जो देख रहे है उसके मुताबिक बिल्कुल हाँ  टीमें यात्रा करेंगी।’’

आईसीसी के बार्कले ने कहा, 

‘आई सी सी क्रिकेट आयोजन कई वर्षों के बाद पाकिस्तान में वापस आ रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में जो हुआ उसे छोड़कर यह सब बिना किसी मुद्दे के आगे बढ़ा है।’’ 

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछले सप्ताह कहा था कि चैम्पियन्स ट्रॉफी में भारत की भागीदारी पर फैसला समय आने पर लिया जाएगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय टीमों के लिए पड़ोसी देश का दौरा करने के लिए अभी भी सुरक्षा मुद्दे हैं। बार्कले ने इसे चुनौतीपूर्ण मुद्दा करार देते उम्मीद जतायी कि क्रिकेट के जरिये दोनों देशों के रिश्तों में सुधार हो सकती है।

इस साल सितंबर में, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान दौरे पर खेली जाने वाली द्विपक्षीय श्रृंखला से पीछे हट गये थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने जोर देकर कहा कि 

अगर आईसीसी को लगता कि पाकिस्तान सफलतापूर्वक इसका आयोजन नहीं कर सकेगा तो उसे मेजबानी का अधिकार नहीं देता।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ग्रेग बार्कले ने कहा, 

‘‘अगर हमें पाकिस्तान की मेजबानी पर संदेह होता तो हम इस आयोजन का अधिकार उसे नहीं देते।’’ 

टूर्नामेंट में भारत की भागीदारी एक संदेह बनी हुई है क्योंकि भारत में आतंकी हमलों के बाद राजनयिक तनाव के कारण दोनों पड़ोसी देशों के बीच 2012 के बाद से किसी द्विपक्षीय क्रिकेट का आयोजन नहीं हुआ है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने भारत के पकिस्तान जा कर क्रिकेट खेलने की बात को चुनौतीपूर्ण मुद्दा करार देते अपनी यह उम्मीद जतायी कि क्रिकेट के जरिये दोनों देशों के रिश्तों में सुधार हो सकता है. 

आईसीसी 2024 से लेकर 2031 के दौरान हर साल एक बड़ा इवेंट आयोजित करेगी. इसके तहत अमेरिका में पहली बार कोई बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। यहां पर 2024 का टी20 वर्ल्ड कप आयोजित किया जाएगा। अमेरिका के साथ ही वेस्ट इंडीज भी इसकी सह मेजबानी करेगा।

आईसीसी के कार्यक्रम के अनुसार, 2024 टी20 वर्ल्ड कप, 2026 टी20 वर्ल्ड कप, 2027 वर्ल्ड कप, 2028 टी20 वर्ल्ड कप, 2030 टी20 वर्ल्ड कप और 2031 वर्ल्ड कप में एक से ज्यादा मेजबान देश रहेंगे। आईसीसी के कार्यक्रम के अनुसार,

2024 टी20 वर्ल्ड कप- वेस्ट इंडीज और अमेरिका

2025 चैंपियंस ट्रॉफी- पाकिस्तान

2026 टी20 वर्ल्ड कप- भारत और श्रीलंका

2027 वर्ल्ड कप- दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया

2028 टी20 वर्ल्ड कप- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड

2029 चैंपियंस ट्रॉफी- भारत

2030 टी20 वर्ल्ड कप- इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड

2031 वर्ल्ड कप- भारत और बांग्लादेश

अमेरिका, नामीबिया, आयरलैंड और स्कॉटलैंड में पहली बार आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका में भी लंबे समय बाद आईसीसी इवेंट खेला जाएगा।