पंचायत ने सुनाया अजीबोगरीब फरमान क्योकि शादी के ठीक पहले दूल्हे ने दूसरी लड़की से कर लिया था निकाह
पंचायत ने युवक को ऐसी सजा दी कि उससे आहत होकर युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि युवक को बचा लिया गया. इस घटना के बाद हरकत में आई पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है. फिलहाल, क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी तय होने के बाद युवक को दूसरी लड़की से निकाह करना भारी पड़ गया. पंचायत ने युवक के खिलाफ तुगलकी फरमान सुना दिया.
पंचायत ने युवक को ऐसी सजा दी कि उससे आहत होकर युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि युवक को बचा लिया गया. इस घटना के बाद हरकत में आई पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है. फिलहाल, क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला पहासू के मोहल्ला काजीखेल का है. यहां के रहने वाले युवक की शादी पास की रहने वाली युवती से तय हुई थी. अब तक हुई शादी की रस्मों में लड़की वाले करीब दो लाख रुपये खर्च कर चुके थे.
शादी होने से पहले युवक ने दूसरी लड़की से निकाह कर लिया. लड़की पक्ष को लोगों को जब यह पता तो वे काफी आहत हुए. इसके बाद मामला पंचायत में पहुंचा. पंचायत में पंचों ने युवक को जूतों की माला पहनाने और 1 लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना वसूलने का फरमान सुनाया. इसके बाद भरी पंचायत में युवक को जूतों की मामला पहनाई गई.
पूरे गांव के सामने अपने अपमान से आहत होकर युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. युवक ने काली नदी में छलांग लगा दी. आसपास मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बचा लिया गया.
इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई. शिकारपुर के सीओ अरुण कुमार ने बताया कि पंचायत का मामला संज्ञान में आया है. सीओ का कहना है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.