जिहाद से पुलिस बचाने नहीं आएगी-घर में रखें तीर कमान, BJP सांसद का बड़ा बयान, शुरू हुआ विवाद

साक्षी महाराज ने रविवार को अपने फेसबुक पेज पर डाली गई पोस्ट में ‘जिहाद’ करने आए लोगों की भीड़ से बचने के लिए पुलिस पर भरोसा नहीं करने की हिदायत भी दी है। पोस्ट में लिखा, ‘आपके गली-मोहल्ले या आपके घर पर अचानक से ये भीड़ आ जाए, तो इससे बचने का कुछ उपाय है आपके पास! अगर नहीं है, तो कर लीजिए, पुलिस बचाने नहीं आएगी बल्कि खुद बचने के लिए किसी दड़बे में छिप जाएगी।’’

जिहाद से पुलिस बचाने नहीं आएगी-घर में रखें तीर कमान, BJP सांसद का बड़ा बयान, शुरू हुआ विवाद

BJP के फायरब्रांड नेता डॉ. साक्षी महाराज जो उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से लोक सभा के सांसद है, अपने विवादास्पद बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते है। इस बार उनके फेसबुक पोस्ट को ले कर विवाद खड़ा हो गया है। जानकारी के लिए बता दे, इससे पहले यूपी के उन्नाव सांसद साक्षी महाराज अजान के साथ लाउडस्पीकर विवाद और दिल्ली की जहांगीरपुरी हिंसा जैसे मुद्दों पर विवादित बयान दे चुके हैं। 

उत्तर प्रदेश की उन्नाव सीट से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने रविवार को अपने फेसबुक पेज पर डाली गई पोस्ट में ‘जिहाद’ करने आए लोगों की भीड़ से बचने के लिए पुलिस पर भरोसा नहीं करने की हिदायत भी दी है। उन्होंने टोपी लगाए और हाथों में लाठी-डंडे लिए नौजवानों की भीड़ की एक तस्वीर लगाते हुए पोस्ट में लिखा, ‘आपके गली-मोहल्ले या आपके घर पर अचानक से ये भीड़ आ जाए, तो इससे बचने का कुछ उपाय है आपके पास! अगर नहीं है, तो कर लीजिए, पुलिस बचाने नहीं आएगी बल्कि खुद बचने के लिए किसी दड़बे में छिप जाएगी।’’

उन्होंने आगे कहा, 'जब यह लोग जिहाद करके वापस चले जाएंगे तब पुलिस डंडा ठोकने आ जाएगी और कुछ दिनों बाद मामला जांच कमेटी में जाकर खत्म हो जाएगा, ऐसे मेहमानों के लिये कोल्ड ड्रिंक की एक दो पेटी, कुछ ओरिजनल वाली तीर कमान हर घर में होनी चाहिए. यह संदेश किसी एक प्रदेश के लिए नहीं सारे देश के लिए है, जय श्री राम.' 

 इस बारे में पूछे जाने पर साक्षी महाराज ने माना कि यह पोस्ट उन्हीं के फेसबुक पेज से की गई है और वह इससे पूरी तरह सहमत हैं। इस पोस्ट की जरूरत क्यों पड़ी, इस सवाल का भाजपा सांसद ने कोई सीधा जवाब नहीं देते हुए उलटे सवाल कर दिया कि क्या हिंदू पिटने के लिए ही हैं। इसे पहले वर्ष 2015 में मेरठ में लोगों को संबोधित करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि था कि हिंदू महिलाओं को हिंदुत्व की रक्षा के लिए कम से कम चार बच्चों को जन्म देना चाहिये। इसी साल उन्होंने कहा था कि मदरसे आतंकवादी तैयार कर रहे हैं और अपने बच्चों को ‘लव जिहाद’ के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 

 उन्नाव जिले से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा को लेकर तनाव जारी है।  हनुमान जानकोत्सव और रामनवमी के दौरान गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में हिंसा की खबरें सामने आई थी। साक्षी महाराज इस तरह के बयान पहले भी दे चुके हैं. फरवरी में हिजाब विवाद मामले में भी उन्होंने कहा था कि वो मानते हैं कि एक कानून बनाकर देशभर में हिजाब को बैन कर देना चाहिए।