ताज महल से 1 करोड़ रुपये वसूलने की तैयारी, नहीं तो होगी कुर्की- आगरा नगर निगम ने भेजा नोटिस
आगरा में नगर निगम ने ताज महल को एक करोड़ से अधिक रुपये का नोटिस भेजा है. नोटिस में होम टैक्स, वॉटर और सीवर टैक्स का जिक्र किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, अकेले होम टैक्स के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपये का नोटिस पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को भेजा गया है.
आगरा में नगर निगम ने ताज महल को एक करोड़ से अधिक रुपये का नोटिस भेजा है. नोटिस में होम टैक्स, वॉटर और सीवर टैक्स का जिक्र किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, अकेले होम टैक्स के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपये का नोटिस पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को भेजा गया है.
नोटिस में 15 दिन के अंदर यह गृहकर जमा करने को कहा गया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, आगरा के अधिकारियों ने कहा है कि होम टैक्स एक नोटिस एत्माद्दौला स्मारक को भी भेजा गया है. संरक्षित स्मारक एत्माद्दौला को यह नोटिस एत्माद्दौल फोरकोर्ट के नाम से भेजा गया है. नोटिस में कहा गया है कि अगर टैक्स नहीं दिया गया तो कुर्की होगी. लोग इस नोटिस पर सवाल उठा रहे हैं.
एएसआई के अधिकारी राजकुमार पटेल ने कहा कि जो इमारतें राष्ट्रीय धरोहर हैं उनपर प्रॉपर्टी टैक्स नहीं लगता है. वहीं पानी का भी कोई कमर्शल इस्तेमाल नहीं किया जाता है इसलिए पानी का भी टैक्स भरने की जिम्मेदारी हम पर नहीं है. पानी का इस्तेमाल केवल ताजमहल के आसपास हरियाली बरकरार रखने के लिए किया जाता है. पहली बार ऐसा हुआ है कि पानी और प्रॉपर्टी को लेकर टैक्स का नोटिस भेजा गया है. उन्होंने कहा हो सकता है कि गलती से यह नोटिस भेज दिया गया हो.
म्युनिसिपल कमिश्नर निखिल टी फुंदे ने कहा, ताजमहल के टैक्स को लेकर किसी भी कार्यवाही की जानकारी मुझे नहीं है. जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम के आधार पर पूरे राज्य में नोटिस भेजे जा रहे हैं. यह सर्वे टैक्स कैलकुलेशन के लिए किया गया है. इसमें सरकारी कार्यालय, धार्मिक स्थल भी शामिल हैं जिन्हें नोटिस भेजा गया है। इसके अलावा नियमों के मुताबित टैक्स में छूट भी दी जाएगी। अगर एएसआई को नोटिस भेजा गया गया है तो उनकी प्रतिक्रिया के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जब इस बारे में सहायक नगर आयुक्त सरिता सिंह ने से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'साईं कंस्ट्रक्शन कंपनी को होम टैक्स कैल्कुलेशन की जिम्मेदारी दी गई है. गूगल मैपिंग के चलते कुछ जगह गड़बड़ी पता चली है. इसकी जांच कराई जा रही है.'