कटड़ा से अर्ध कुंवारी तक रोपवे शुरू करने की तैयारी, आसान होगा माता वैष्णो देवी भवन तक का रास्ता

कटड़ा से अर्ध कुंवारी तक रोपवे शुरू करने की तैयारी, आसान होगा माता वैष्णो देवी भवन तक का रास्ता

माता वैष्णो देवी की यात्रा आसान बनाने के लिए कटड़ा और अर्ध कुंवारी के बीच रोपवे सुविधा शुरू करने की तैयारी है। इस अतिरिक्त सुविधा से तीर्थ यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ स्थानीय व्यवसायों और उद्यमियों को लाभ होगा। इसके साथ ही दुर्गा भवन, थीम पार्क और आरएफआईडी टैग सेवा भी जल्द शुरू करने की तैयारी की जा रही है। मंगलवार को श्री माता वैष्णा देवी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन व उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।  

उप राज्यपाल ने बोर्ड के नवनियुक्त सदस्यों के साथ श्री माता वैष्णो देवी की तीर्थ यात्रा को परेशानी मुक्त बनाने के लिए सुविधाओं के संबंधित विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा कर मंजूरी दी। मैसर्स गारावेंटा एजी, स्विट्जरलैंड और मैसर्स दामोदर रोपवे कंस्ट्रक्शन कंपनी (पी) लिमिटेड कोलकाता के माध्यम से यात्री रोपवे के संचालन और रखरखाव से संबंधित प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।  

एलजी ने कहा कि देश-विदेश में माता वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने आने वाले भक्तों तक अत्याधुनिक सुविधाओं की पहुंच को बढ़ाया जा रहा है। यात्रियों के रिकॉर्ड आवागमन से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। भक्तों के लिए सुखद अनुभव के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर स्काईवॉक, नया दुर्गा भवन, आध्यात्मिक थीम पार्क और रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन टैग जैसी आधुनिक सुविधाएं जल्द शुरू की जा रही हैं। 

कटड़ा और अर्ध कुंवारी में स्टाफ आवास के अतिरिक्त निर्माण को मंजूरी दी गई है। श्राइन बोर्ड ने कटड़ा में निहारिका परिसर की तीर्थ यात्री केंद्रित सुविधाओं पर संतोष जताया है। एलजी ने ढलान स्थिरी परियोजना पर कहा कि चरणबद्ध तरीके पर जाने के बजाय संपूर्ण स्थिरीकरण कार्य का मूल्यांकन और एक बार में निष्पादित किया जाना चाहिए।