प्रधानमंत्री होंगे मुख्य अतिथि बायो बबल में होगा IIT का दीक्षांत समारोह
आईआईटी कानपुर एक वर्ष बाद दीक्षांत समारोह की मेजबानी कर रहा है. पिछले वर्ष कार्यक्रम वर्चुअल मोड में आयोजित हुआ था. इस अवसर पर कुल 1723 छात्र-छात्राएं डिग्रियां प्राप्त करेंगे और 80 पुरस्कार व मेडल प्रदान किए जाएंगे, दीक्षांत समारोह के दूसरे सत्र में 21 छात्रों को उत्कृष्ट पीएचडी थीसिस पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा।
Indian Institute of Technology कानपुर का 54 वां दीक्षांत समारोह आज 28 दिसंबर 2021 को आयोजित हो रहा है . हाइब्रिड मोड में आयोजित होने वाले इस दीक्षांत समारोह से पहले लोगों की विभिन्न स्वास्थ्य जांच कर आईआईटी प्रशासन ने सुरक्षा को प्राथमिकता दी. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशिष्ट अतिथि होंगे.
आईआईटी कानपुर एक वर्ष बाद दीक्षांत समारोह की मेजबानी कर रहा है. पिछले वर्ष कार्यक्रम वर्चुअल मोड में आयोजित हुआ था. संस्थान ने दीक्षांत समारोह से एक दिन पहले उपस्थित सभी लोगों के आरटी-पीसीआर परीक्षण (RTPCR Test) करने की व्यवस्था की है. दीक्षांत समारोह के दिन एक बार फिर से रैपिड एंटीजन टेस्ट भी होगा. यह भारत में पहली बार होगा जहां बायो-बबल के अंदर दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा.
बता दें, इस अवसर पर कुल 1723 छात्र-छात्राएं डिग्रियां प्राप्त करेंगे और 80 पुरस्कार व मेडल प्रदान किए जाएंगे, दीक्षांत समारोह के दूसरे सत्र में 21 छात्रों को उत्कृष्ट पीएचडी थीसिस पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, तीन प्रतिष्ठित व्यक्तियों, प्रो. रोहिणी एम. गोडबोले, सेनापति ‘क्रिस’ गोपालकृष्णन, और पं. अजय चक्रवर्ती को डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी जाएगी।