राहुल गाँधी बोले- चीन की सेना हमारे जवानों को पीट रही, भाजपा नेता का पलटवार- सोनिया-प्रियंका इन्हें पीटें
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इस घटिया बयान को सुनकर मेरा खून खौल रहा है। ऐसी देश विरोधी बातें करने के लिए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को राहुल गांधी की पिटाई करनी चाहिए, ताकि उनके परिवार के चश्मे-चिराग को कुछ अक्ल आए और देश के लिए थोड़ी वफादारी आए।
राहुल गांधी ने शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से कहा था कि चीन के सैनिक भारत के जवानों को पीट रहे हैं। जबकि, कुछ दिन पहले ही वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा था कि भारत के वीर जवानों से पिटकर चीन के सैनिक किस तरह भाग रहे हैं। बीजेपी के नेताओं ने अब राहुल पर चौतरफा हमला बोला है।
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इस घटिया बयान को सुनकर मेरा खून खौल रहा है। ऐसी देश विरोधी बातें करने के लिए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को राहुल गांधी की पिटाई करनी चाहिए, ताकि उनके परिवार के चश्मे-चिराग को कुछ अक्ल आए और देश के लिए थोड़ी वफादारी आए।
असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि चीन के प्रति अपने प्यार में राहुल ने सारी सीमा तोड़ दी है। उनके बयान के उलट वीडियो सबूत है। बावजूद इसके वो कहते हैं कि भारत के जवानों को चीन वाले पीट रहे हैं। हिमंत ने आगे लिखा है कि कैसे कोई भारत और भारतीय सेना से इतनी दुर्भावना रख सकता है?
भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि राहुल गांधी के नानाजी चीन के इतने करीब हो गए थे कि उन्हें पता है कि अब क्या होने वाला है, लेकिन वो सो रहे थे और सोत-सोते उन्होंने भारत का 37 हजार वर्ग किमी. गंवा दिया। इससे पहले महबूबा मुफ्ती के बयान को भाजपा नेता युधवीर सेठी ने शर्मनाक बताते हुए उनसे पूछा था कि वे चीन की एजेंट हैं, या प्रवक्ता?
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन से भारत की झड़प के बाद बुधवार को PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार जवानों को पलटवार की इजाजत नहीं दे रही है। सैनिकों को जवाब देने से रोका जा रहा है। महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा- भाजपा सांसद के बयान के मुताबिक चीन ने लद्दाख और अरुणाचल में हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है, लेकिन भाजपा ने कुछ नहीं किया है। LAC पर हमारे सैनिकों की पिटाई हो रही है और उन्हें जवाबी कार्रवाई करने की अनुमति नहीं है, यह खेदजनक स्थिति है।
बता दे 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश सीमा पर तवांग क्षेत्र में भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। इसके बाद से ही सरकार पर विपक्ष हमलावर है। दो दिन पहले जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी कहा था कि हमारे जवानों की पिटाई हुई है। सैनिकों को जवाब देने से सरकार रोक रही है।
उधर, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी राहुल गांधी को लपेट लिया। उन्होंने कहा कि निसंदेह, भारतीय सैनिकों के शौर्य और वीरता के अपमान की राहुल गांधी जी की ये भाषा दरअसल स्वरा के सुर में कन्हैया की भाषा है। यह भारत जोड़ो की नौटंकी की आड़ में टुकड़े-टुकड़े गैंग की मानसिकता की भाषा है। इस बीच, राहुल गांधी के सेना संबंधी विवादित बयान पर कांग्रेस और उसके नेताओं ने चुप्पी साध ली है। कांग्रेस के किसी भी नेता ने राहुल के बयान पर बीजेपी के जवाब हमले पर कुछ भी नहीं कहा है। जबकि, इससे पहले राहुल गांधी के हर बयान पर बीजेपी जब विरोध करती रही, तो कांग्रेस के नेता उनके बचाव में उतरते दिखते थे।