उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही अब तक 25 लोगो की मौत

rain, rain-news, badi-khbar, rajyo-se, उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही अब तक 25 लोगो की मौत

उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही अब तक 25 लोगो की मौत

उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश, बादल फटने और अचानक आई बाढ़ की वजह से चारो ओर  तबाही मची हुयी है. राज्य के कई हिस्सों में इस नई प्राकृतिक आपदा में अब तक सूत्रों के अनुसार 25 लोगों की मौत हो चुकी है. 

नैनीताल और अन्य क्षेत्रों से कई ऐसे सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सामने आए हैं, जिसमें सड़कों और पुलों से पानी बहता दिख रहा है. इतना ही नहीं कुछ जगहों पर तो रेल की पटरियां तक बह गयी है.

एक के बाद एक कई भूस्खलन की घटनाओं की वजह से इस प्रसिद्ध पर्यटन स्थल को जोड़ने वाली मुख्य सड़कें अवरुद्ध होने से नैनीताल उत्तराखंड के बाकी हिस्सों से पूरी तरह से कट गया है. 

कई जगहों पर राहत और बचाव कार्य जारी है. मौसम विभाग  की भविष्यवाणी के अनुसार  अगले 24 घंटे में कम बारिश होगी. 

मौसम विभाग की ओर से जारी एक सूचना के आधार पर पिछले 24 घंटे में बहुत भारी बारिश हुई है. नैनीताल में 401 एम एम बारिश दर्ज हुई है जबकि पिथौरागढ  में 212.1 एम एम, मुक्तेश्वर 340.8 एम एम बारिश रिकॉर्ड  हुई है. 

नैनीताल जिले के रामगढ़ इलाके में बादल फटने की खबर है और इस घटना में कई मजदूरों के बह जाने की आशंका जताई गई है. 

दूसरी ओर, कई ऐसे वीडियो आए हैं जिसमें दिख रहा है कि नैनी झील उफना गई है और सड़कों, कॉफी की दुकानों और आसपास के कई क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न दिखाई दे रहे हैं.