Ratan Tata Birthday- प्यार हुआ लेकिन एक नहीं हो पाए, खुद बताया अकेलेपन का दर्द, जानिए क्यों अधूरी रही प्रेम कहानी

देश में जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा को सिर्फ एक कारोबारी ही नहीं, एक दरियादिल इंसान और अपने कर्मचारियों को परिवार की तरह मानने वाले इंसान के तौर भी जाना गया। जब भी उनके बारे में चर्चा होती है तो एक सवाल जरूर उठता है कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की। खासतौर पर सोशल मीडिया पर, यह चर्चा का विषय बन जाता है। रतन टाटा ने इसका जवाब दिया है ‘ह्यूमन्स ऑफ़ बॉम्बे’ से उन्होंने अपनी लव स्टोरी के अलावा जीवन के कई दिलचस्प पहलू शेयर किए।

Ratan Tata Birthday- प्यार हुआ लेकिन एक नहीं हो पाए, खुद बताया अकेलेपन का दर्द, जानिए क्यों अधूरी रही प्रेम कहानी

आज टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का 85वां जन्मदिन है। रतन टाटा का नाम लेते ही आंखों के सामने एक उदार , हंसमुख, हैंडसम, ऊर्जावान और सकारात्मक व्यक्ति की तस्वीर सामने आ जाती है। रतन टाटा के लिए हमेशा कहा जाता है कि नमक से लेकर कार तक बेचने वाला टाटा के पूर्व चेयरमैन ने हमेशा बिजनेस में दिमाग की जगह दिल का प्रयोग किया है और इसी कारण वो लोगों के दिलों में बसते हैं लेकिन प्यार बांटने वाले रतन टाटा अपनी निजी लाइफ में आज भी सिंगल ही है।

रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था और पहले उन्होंने टाटा संस के चेयरमैन के रूप में टाटा समूह को बुलंदियों पर पहुंचाया और आजकल वो टाटा संस के चेयरमैन एमिरेट्स के रूप में टाटा ग्रुप को देश के विकास में बड़े भागीदार के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं। उनके पिता का नाम नवल टाटा और माता का नाम सूनी टाटा था।  उन्होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर एंड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग की डिग्री 1959 में हासिल की थी।  करियर की बात करें तो उन्होंने सीधे अपने पारिवारिक कारोबार में कोई अहम पद लेकर कमान नहीं संभाली थी, बल्कि एक कर्मचारी के रूप में अपनी कंपनी की एक यूनिट में काम करते हुए बारीकियां सीखी थीं। 

देश में जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा को सिर्फ एक कारोबारी ही नहीं, एक दरियादिल इंसान और अपने कर्मचारियों को परिवार की तरह मानने वाले इंसान के तौर भी जाना गया। जब भी उनके बारे में चर्चा होती है तो एक सवाल जरूर उठता है कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की। खासतौर पर सोशल मीडिया पर, यह चर्चा का विषय बन जाता है। रतन टाटा ने इसका जवाब दिया है ‘ह्यूमन्स ऑफ़ बॉम्बे’ से उन्होंने अपनी लव स्टोरी के अलावा जीवन के कई दिलचस्प पहलू शेयर किए।  

रतन टाटा के पास सब कुछ है, लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर उन्हें एक दर्द है, जिसका जिक्र उन्होंने बीते दिनों अपने मैनेजर शांतनु की स्टार्टअप Goodfellows की ओपनिंग के दौरान किया था।  उन्होंने कहा था, 'आप नहीं जानते कि अकेले रहना कैसा होता है? जब तक आप अकेले समय बिताने के लिए मजबूर नहीं होते तब तक अहसास नहीं होगा।' 85 साल बैचलर रतन टाटा ने कहा था कि जब तक आप वास्तव में बूढ़े नहीं हो जाते, तब तक किसी को भी बूढ़े होने मन बिल्कुल भी नहीं करता। 

उन्होंने आज तक शादी नहीं की लेकिन ऐसा नहीं कि उन्होंने मोहब्बत नहीं की, उन्हें अपनी लाइफ में चार बार प्रेम हुआ लेकिन कोई भी रिश्ता शादी की दहलीज तक नहीं पहुंचा। अपनी मोहब्बत की बात उन्होंने कभी भी लोगों से छिपाई नहीं लेकिन हां उन्होंने ये कभी नहीं बताया कि जिन चार लोगों से उन्हें प्यार हुआ था, वो चारों थी कौन?

खैर रतन टाटा ने तो कभी इस बारे में खुलकर बात नहीं की लेकिन सत्तर-अस्सी के दशक की ग्लैमरस अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने जरूर कुछ वक्त पहले ET को दिए गए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो और रतन टाटा एक लंबे रिलेशनशिप में थे। सिमी ने रतन टाटा की खुलकर तारीफ करते हुए कहा था कि 'हमने एक साथ काफी लंबा और अच्छा वक्त बिताया था। हमारा रिलेशनशिप बहुत शानदार था लेकिन तकदीर का लिखा तो कोई बदल नहीं सकता इसलिए हमारा रिश्ता किसी मुकाम पर नहीं पहुंचा।'

इसके अलावा रतन टाटा ने एक कार्यक्रम में बताया था कि उनको अमेरिका की एक युवती से प्रेम हुआ और ये उनकी लॉस एंजेलिस में नौकरी के दौरान की बात है।  उनका अमेरिकी युवती से प्रेम प्रसंग करीब 2 साल चला। हालांकि उस दौरान भारत में उनकी दादी की तबीयत खराब हो गई और उनकी अपने पोते रतन टाटा से मिलने की इच्छा थी। इसके चलते रतन टाटा को भारत लौटना पड़ा और उस समय ये तय हुआ था कि रतन टाटा की प्रेमिका भी भारत आएंगी और तब दोनों शादी करेंगे। हालांकि रतन टाटा का ये प्लान कामयाब नहीं हो पाया और 1962 के भारत-चीन युद्ध की वजह से रतन टाटा की प्रेमिका अमेरिका से भारत नहीं आ पाईं। आगे चलकर कुछ समय बाद रतन टाटा की प्रेमिका की अमेरिका में शादी हो गई और इस तरह रतन टाटा की ये प्रेम कहानी अधूरी रह गई। इस तरह रतन टाटा शादी के मंडप तक नहीं पहुंच पाए। 

रतन टाटा ने एक और बात जो बताई वो ये कि उनको जीवन में चार बार प्रेम हुआ पर हर बार किसी ना किसी वजह से वो प्यार शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच पाया और वो जीवन के इस खूबसूरत आयाम से अनजान रह गए। रतन टाटा ने अपने जीवन के इस पहलू के बारे में रेन्डेज़वस विद सिमी ग्रेवाल कार्यक्रम में होस्ट सिमी ग्रेवाल से बात करते हुए कहा कि उन्हें कभी -कभी जवीन में अकेलापन लगता है और लगता है कि किसी के साथ होते तो कैसा होता।  हालांकि बाद में उन्होंने ये भी कहा कि एक तरह से ये अच्छा है क्योंकि उन्हें किसी की चिंता नहीं करनी होती है और किसी के बारे में लगातार सोचने की जरूरत नहीं है।  लिहाजा वो अपने काम पर बेहतर तरीके से ध्यान दे पा रहे हैं। 

रतन टाटा की शख्सियत की बात करें तो वो सिर्फ एक बिजनेसमैन ही नहीं, बल्कि एक सादगी से भरे नेक और दरियादिल इंसान, लोगों के लिए आदर्श और प्रेरणास्रोत भी हैं।  वे अपने समूह से जुड़े छोटे से छोटे कर्मचारी को भी अपना परिवार मानते हैं और उनका ख्याल रखने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते, इसके कई उदाहरण सामने हैं।  इसके अलावा उन्हें जानवरों से, खासतौर पर स्ट्रे डॉग्स से खासा लगाव है।  वे कई गैर सरकारी संगठनों और Animal Shelters को दान भी करते हैं।  इसके अलावा वे किसी भी विपदा की स्थिति में हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं फिर चाहे वो मुंबई 26/11 अटैक हो या फिर Corona महामारी।