रामायण सीरियल के रावण अरविन्द त्रिवेदी का लम्बी बीमारी के चलते हार्ट अटैक से हुवा निधन
Bollywood, Bollywood-news, cinema-news, entertainment-news, news-asr,
मशहूर निर्माता निर्देशक रामानंद सागर के लोकप्रिय पौराणिक सीरियल 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का निधन हो गया है . उनकी उम्र 83 साल की थी .
गत मंगलवार रात अरविंद को हार्टअटैक आया, जिसके बाद उनका देहांत हो गया. अरविंद त्रिवेदी लंबे वक्त से बीमार थे. इस वजह से वे काफी दिनों से बिस्तर पर ही थे.
टी वी सीरियल रामायण में रावण के बाद कई और किरदारों में छाप छोड़ने के बाद अरविंद त्रिवेदी बी जे पी में शामिल हो गए. उन्होंने गुजरात के साबर कांठा से बी जे पी के टिकट पर चुनाव लड़ा.
रावण के पौराणिक किरदार की सफलता की बदौलत उन्होंने चुनाव भी जीता. वह साल 1991 से साल 1996 तक लोकसभा के सांसद रहे.
अरविंद त्रिवेदी के भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा,
मंगलवार रात करीब 10 बजे उनका निधन हो गया है. चाचाजी पिछले कुछ सालों से लगातार बीमार चल रहे थे. पिछले तीन साल से उनकी तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब रहने लगी थी.
ऐसे में उन्हें दो-तीन बार अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा था. एक महीने पहले ही वो अस्पताल से घर लौटे थे. मंगलवार की रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने कांदिवली स्थित अपने घर में ही दम तोड़ दिया.