एसबीआई ने सभी अकाउंट होल्डर्स को किया अलर्ट, इन चार एप से बचकर रहें वरना खाली हो जाएगा आपका खाता

national-news, sbi-news, state-bank-news, एसबीआई ने सभी अकाउंट होल्डर्स को किया अलर्ट, इन चार एप से बचकर रहें वरना खाली हो जाएगा आपका खाता

एसबीआई ने सभी अकाउंट होल्डर्स को किया अलर्ट, इन चार एप से बचकर रहें वरना खाली हो जाएगा आपका खाता

स्टेट बैंक  ने अपने कस्टूमर को किया सावधान 

इन चार ऐप्प से सावधान  रहे नही तो आप का अकाउंट खली हो सकता है 

बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है कि चार एप से बचकर रहें, वरना खाता खाली हो जाएगा।

जालसाज बातों में फंसाकर एप डाउनलोड करा लेते हैं और खाता साफ कर देते हैं।  चार महीने में स्टेट बैंक के 150 ग्राहकों को 70 लाख से ज्यादा की चपत इन एप से लग चुकी है। 


 स्टेट बैंक ने अपने खाताधारकों से कहा है कि

एनीडेस्क,

क्विक सपोर्ट,

टीम व्यूअर

और मिंगल व्यू एप

को भूलकर भी अपने मोबाइल पर इस्टॉल न करें।

एसबीआई ने अपने खाताधारकों को यूनीफाइड पेमेंट सिस्टम को लेकर भी सतर्क किया है और कहा है कि

किसी भी अज्ञात सोर्स से यूपीआई कलेक्ट रिक्वेस्ट या क्यूआर कोड स्वीकार न करें।