सपा नेता ने किया योगी आदित्यनाथ के लिए गोरखपुर का रिटर्न टिकट बुक, किया यह दावा
चुनाव की तारीख सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए गोरखपुर का फ्लाइट टिकट बुक करा दिया है। साथ ही उन्होंने उनके लिए लिखा है टिकट संभालकर रखना।

चुनाव आयोग ने विधानसभा के चुनावो की घोषणा के साथ ही सभी प्रकार की रैलियों पर रोक लगा दी है. ऐसे में डिजिटल प्रचार के नये नए प्रयोग किये जा रहे है। सत्ताधारी और विपक्षी दल एक दूसरे पर कड़े प्रहार कर रहे है।
इस बीच सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने एक अलग तरीके से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा। आईपी सिंह ने सीएम योगी के लिए 11 मार्च का गोरखपुर जाने का टिकट बुक कर दिया है।
सपा नेता आईपी सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने योगी आदित्यनाथ के लिए लिखा है ’10 मार्च को जनता दिन होगा, 10 मार्च को प्रदेश की सच्चाई का सूरज निकलेगा और सपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी’।
सपा नेता आईपी सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने योगी आदित्यनाथ के लिए लिखा है ’10 मार्च को जनता दिन होगा, 10 मार्च को प्रदेश की सच्चाई का सूरज निकलेगा और सपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी’।
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने दावा किया कि 10 मार्च को सपा भारी बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी इसलिए उन्होंने सीएम योगी के लिए लखनऊ से गोरखपुर जाने का टिकट बुक कर दिया है. सीएम योगी को गोरखपुर वापस जाना होगा। हार के बाद बीजेपी भी उन्हें नहीं पूछेगी।
इसके बाद ही आईपी सिंह के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जमकर बयानबाजी चल रही है। कई भाजपा कार्यकर्ता आईपी सिंह पर हमला बोल रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उनका साथ दे रहे हैं।