समाजवादी पार्टी ने लगाया घोसी उपचुनाव में अजीब आरोप, चुनाव ड्यूटी पर लगे पुलिस वालों में कोई भी मुस्लिम या यादव नहीं
समाजवादी पार्टी का आरोप है कि घोसी उपचुनाव में 15 सब इंस्पेक्टर, 83 हेड कांस्टेबल और 50 महिला सिपाहियों की ड्यूटी लगी है, जिनमें कोई भी यादव या मुसलमान नहीं है। सपा का आरोप है कि पुलिस की ड्यूटी बीजेपी सरकार के मंत्रियों और नेताओं के इशारे पर बनी है। भाजपा और सपा ने रविवार को एक दूसरे पर मऊ जिले की घोसी विधानसभा के उपचुनाव को प्रभावित करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अलग-अलग पत्रक सौंपकर हस्तक्षेप की मांग की है।
उत्तर प्रदेश के घोसी उपचुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने एक दूसरे पर धांधली के आरोप लगाए हैं। समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि घोसी उपचुनाव में जिन पुलिस वालों की ड्यूटी लगाई गई है, उसमें एक भी मुस्लिम या यादव नहीं है।
समाजवादी पार्टी का आरोप है कि घोसी उपचुनाव में 15 सब इंस्पेक्टर, 83 हेड कांस्टेबल और 50 महिला सिपाहियों की ड्यूटी लगी है, जिनमें कोई भी यादव या मुसलमान नहीं है। सपा का आरोप है कि पुलिस की ड्यूटी बीजेपी सरकार के मंत्रियों और नेताओं के इशारे पर बनी है।
भाजपा और सपा ने रविवार को एक दूसरे पर मऊ जिले की घोसी विधानसभा के उपचुनाव को प्रभावित करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अलग-अलग पत्रक सौंपकर हस्तक्षेप की मांग की है।
समाजवादी पार्टी ने चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिसवालों को बदलने की मांग की हैं। सपा ने ज्ञापन में लिखा है कि मुस्लिम बाहुल्य इलाकों और सपा समर्थकों के घरों पर पुलिस बिजली का कनेक्शन काट रही है।
यही नहीं पुलिस मुस्लिम वोटरों और सपा समर्थकों को घोसी थाने में बुलाकर परेशान कर रहे हैं, डरा धमका रहे हैं और बीजेपी को वोट करने या चुनाव से दूर रहने का दबाव बना रहे है। बयान के अनुसार, ‘‘पूरे निर्वाचन क्षेत्र में पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन आतंक का माहौल बना रहा है।’’
ज्ञापन के अनुसार, ‘‘दो सितंबर से निर्वाचन संपन्न होने तक घोसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 15 पुलिस उपनिरीक्षक व 83 हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल तथा 50 महिला आरक्षियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिनमें यादव और मुस्लिम नहीं है।’’ इसमें आरोप लगाया कि यह सूची भाजपा सरकार के मंत्रियों, नेताओं के इशारे पर बनाई गई है।
उधर बीजेपी ने भी चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया है, जिसमें आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी घोसी में दलित और मुस्लिम मतदाताओं को पैसा बांट रही है और धमका रही है। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि ‘‘सपा द्वारा धन वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए’’ और इसके लिए पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी को निर्देश देने की भी मांग की गयी है।
बता दें कि घोसी उपचुनाव में आज प्रचार खत्म हो गया है। अब 5 सितंबर को यहां वोट पड़ेंगे और 8 सितंबर को रिज़ल्ट आएगा। घोसी में बीजेपी के दारा सिंह चौहान का मुकाबला सपा के सुधाकर सिंह से है। घोसी सीट 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट से विजयी हुए प्रमुख ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) नेता दारा सिंह चौहान के हाल में भाजपा में शामिल होने और पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र देने के कारण रिक्त हुई है।