1 गेंद पर बना दिए 16 रन, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने फिर बल्ले से किया धमाका, देखे Video

सिक्सर्स की पारी के दूसरे ओवर में एक हैरान करने वाला वाकया हुआ जब एक लीगल बॉल पर 16 रन बने. यह वाकया पारी के दूसरे ओवर में तीसरी गेंद पर हुआ और उस समय स्ट्राइक पर स्टीव स्मिथ ही थे.

1 गेंद पर बना दिए 16 रन, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने फिर बल्ले से किया धमाका, देखे Video

बिग बैश लीग (BBL) 2023 के 53वें मैच में होबार्ट हरिकेंस और सिडनी सिक्सर्स एक दूसरे के खिलाफ मैच खेल रही है. इसी कड़ी में सोमवार (23 जनवरी) को होबार्ट हरिकेंस और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला खेला गया. होबार्ट के बेलरीव ओवल में हुए मुकाबले में स्टीव स्मिथ पर सबकी निगाहें थीं और उन्होंने उम्मीदों पर खरे उतरते हुए 33 गेंदों का सामना करते हुए 66 रनों की पारी खेली. इस दौरान स्मिथ ने छह छक्के और चार चौके जड़े. इससे पहले स्मिथ ने लगाताार दो मौकों पर शतकीय पारियां खेली थीं.

इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने फैन्स को चौंका दिया. हुआ ये कि इस मैच में होबार्ट हरिकेंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, पहले सिडनी सिक्सर्स की टीम ने बल्लेबाजी की. सिडनी सिक्सर्स की ओर से ओपनिंग करने जोश फिलिप्स और स्टीव स्मिथ आए. सिडनी की पारी के दूसरे ओवर में गेंदबाज जोएल पेरिस ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिसपर कुल 16 रन बनाए. 

सिक्सर्स की पारी के दूसरे ओवर में एक हैरान करने वाला वाकया हुआ जब एक लीगल बॉल पर 16 रन बने. यह वाकया पारी के दूसरे ओवर में तीसरी गेंद पर हुआ और उस समय स्ट्राइक पर स्टीव स्मिथ ही थे. जोएल पेरिस की गेंद पर स्मिथ ने छक्का लगाया, साथ ही गेंद नो-बॉल भी थी जिसके चलते कुल सात रन जोड़े गए. पेरिस ने इसके बाद एक वाइड फेंकी जो फाइनल लेग में चौके के लिए चली गई. यानी कि अब तक 12 रन बन गए थे और दूसरी गेंद अबतक पूरी नहीं हुई थी. वाइड के चलते फ्री-हिट कायम रहा और स्मिथ ने गेंद को चौके लिए भेज दिया. स्मिथ ने ओवर की चौथी गेंद पर भी चौका लगाया. देखा जाए तो उस ओवर में कुल मिलाकर 21 रन बने.

Link to Watch Video- https://twitter.com/BBL/status/1617439537416003585?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1617439537416003585%7Ctwgr%5Eb68eef5b429ebe13039e193b84b872c50f713be1%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Fsteven-smith-smashes-16-runs-of-one-ball-in-big-bash-league-australian-cricketer-watch-the-video-tspo-1621643-2023-01-23

स्मिथ टी-20 क्रिकेट (T20 Cricket) में लगातार 2 पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के 10वें बैटर बन गए हैं. उनसे पहले टी-20 क्रिकेट में ऐसा कमाल का कारनामा डेविड वॉर्नर, उन्मुक्त चंद, ल्युक राइट, माइकल कलिंगर, केविन पीटरसन, मार्को मारिस, रीजा हेंड्रिक्स, ईशान किशन और शिखर धवन ने किया था.