शरद पवार की एनसीपी यूपी में अखिलेश के साथ मिलकर योगी को टक्कर देगी

उत्तर प्रदेश में एनसीपी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरेगी, जबकि मणिपुर में वह कांग्रेस के साथ समझौता कर रही है।

शरद पवार की एनसीपी यूपी में अखिलेश के साथ मिलकर योगी को टक्कर देगी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को बताय कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश, मणिपुर और गोवा में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि जिन 5 राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, उनमें से 3 राज्यों में एनसीपी अपनी उम्मीदवारी दर्ज करवाएगी । शरद पवार ने कहा कि 

उत्तर प्रदेश में एनसीपी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरेगी, जबकि मणिपुर में वह कांग्रेस के साथ समझौता कर रही है।

उत्तर प्रदेश में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के मंत्रिमंडल छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर पवार ने कहा, ‘मतदान होने तक हर दिन कुछ नए चेहरे पलायन करेंगे।’ उन्होंने इसके साथ ही घोषणा की कि वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होंगे। 

शरद पवार ने कहा कि 
गोवा में आगामी विधानसभा में सत्तारूढ़ बीजेपी का संयुक्त रूप से मुकाबला करने के लिए ‘समान सोच वाली पार्टियों’ से वार्ता चल रही है। उन्होंने कहा, ‘NCP नेता प्रफुल्ल पटेल और शिवसेना नेता संजय राउत वहां पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं से बातचीत कर रहे हैं।’