श्रीराम जन्मभूमि पूजन मुहूर्त 32 सेंकेड 5 Aug Ayodhya Janmbhoomi Shilanyas Latest देखिये
अयोध्या में श्रीराम मंदिर शिलान्यास के दिन यानी 5 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद घर-घर दीप जलाने का कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस दिन प्रत्येक हिंदू परिवार को गौरवमयी अवसर से जोड़ने के लिए वृहद अभियान चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर की नींव रखेंगे, वहीं गांव-गांव में दीपोत्सव मनाया जाएगा।
वो शुभ मुहूर्त आ गया है जिसका भारत के सवा सौ करोड़ देशवासियों को बेसब्री से इंतजार था.
श्री राम क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से पहले ही भूमि पूजन को लेकर समय दिया गया है जिसके अनुसार यह मुहूर्त 32 सेंकेड का है जो दोपहर 12 बजकर 44 मिनट आठ सेकेंड से लेकर 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड के बीच है।
इस समय में पीएम मोदी मंदिर का शिलान्यास करेंगे। षोडश वरदानुसार 15 वरद में ग्रह स्थितियों का संचरण शुभ और अनुकूलता प्रदान करने वाला है। भूमि पूजन कार्यक्रम तकरीबन 40 मिनट का होगा।
जिसके लिए देशभर के करीब 8 हजार पवित्र स्थलों से मिट्टी, जल और रजकण लाए गए हैं। सीएम योगी ने कहा कि 500 साल के बाद शुभ मुहूर्त देखने को मिला है. इस दिन के लिए लोगों ने बलिदान दिया है, लेकिन इसे देखना का सौभाग्य हमें प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि दीपावली बिना अयोध्या की कल्पना के नहीं हो सकती. इसलिए हर घर-मंदिर में 4-5 अगस्त को दीप जलाएं
अयोध्या में श्रीराम मंदिर शिलान्यास के दिन यानी 5 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद घर-घर दीप जलाने का कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस दिन प्रत्येक हिंदू परिवार को गौरवमयी अवसर से जोड़ने के लिए वृहद अभियान चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर की नींव रखेंगे, वहीं गांव-गांव में दीपोत्सव मनाया जाएगा।