श्री रामचरितमानस विवाद- स्वामी प्रसाद की मुश्किलें बढ़ीं, लखनऊ में दर्ज हुई FIR, धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस

लखनऊ में स्वामी प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. लखनऊ के हजरतगंज थाने में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ रामचरितमानस को लेकर टिप्पणी के लिए धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज हुआ है. ये केस बाजार खाला के निवासी शिवेंद्र मिश्रा की तहरीर पर दर्ज हुआ है. पुलिस ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ केस दर्ज होने की पुष्टि की है. समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक दिन पहले ही कहा था कि वे अपने बयान पर कायम हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद अब उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. पहले सपा ने उनके बयान से किनारा कर लिया तो वहीं अब पुलिस भी एक्शन की तैयारी में है.

श्री रामचरितमानस विवाद- स्वामी प्रसाद की मुश्किलें बढ़ीं, लखनऊ में दर्ज हुई FIR, धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस

श्री रामचरितमानस को लेकर टिप्पणी से विवादों में आए समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक दिन पहले ही कहा था कि वे अपने बयान पर कायम हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद अब उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. पहले सपा ने उनके बयान से किनारा कर लिया तो वहीं अब पुलिस भी एक्शन की तैयारी में है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वामी प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. लखनऊ के हजरतगंज थाने में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ रामचरितमानस को लेकर टिप्पणी के लिए धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज हुआ है. ये केस बाजार खाला के निवासी शिवेंद्र मिश्रा की तहरीर पर दर्ज हुआ है. पुलिस ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ केस दर्ज होने की पुष्टि की है.


पुलिस के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295 ए, 298, 504 और 153 के तहत दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी से सपा ने किनारा कर लिया था. शिवपाल यादव ने स्वामी प्रसाद के बयान को उनका निजी बताते हुए कहा था कि हम राम और कृष्ण के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं.
इसी बीच सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए ठाकुरगंज और हजरतगंज थाने में तहरीर दी गई है. सपा नेता के खिलाफ सामाजिक सद्भावना बिगड़ने का आरोप लगा है. ठाकुरगंज थाने में अवधेश तिवारी ने तहरीर दी है. जबकि हजरतगंज थाने में हिंदू महासभा के शिशिर चतुर्वेदी ने तहरीर दी है. लखनऊ पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. 


हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने भी स्वामी प्रसाद मौर्या के रामचरितमानस को लेकर हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज करने को लेकर एक तहरीर दी है. दरअसल, शिशिर चतुर्वेदी मुखमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे. तभी रास्ते में हजरतगंज पुलिस ने उन्हें रोक लिया. जिसके बाद चतुर्वेदी ने रोड पर बैठकर स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ प्रदर्शन किया. पुलिस के मनाने पर उन्होंने ज्ञापन देकर प्रदर्शन खत्म किया. शिशिर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी एफआईआर दर्ज नहीं होती है तो स्वामी प्रसाद मौर्य के घर का घेराव करेंगे.  
इस प्रकरण में स्वामी प्रसाद मौर्य चौतरफा घिर गए हैं। सत्ताधारी दल भाजपा तो मौर्य पर हमलावर है ही, खुद उनकी ही पार्टी सपा ने भी किनारा कर लिया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मौर्य अपने बयान पर कायम रहते हैं या कदम पीछे करते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजनीतिक दलों और हिंदू संगठनों की तरफ से स्वामी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही थी. सपा नेता के खिलाफ अयोध्या में भी तहरीर दी गई थी.