शेयर बाजार ने रचा इतिहास, निफ्टी ने तोड़ डाले पुराने सभी रिकॉर्ड, अब नए शिखर पर

सेंसेक्स (Sensex) भी 63701.78 के एक नए ऑल टाइम हाई पर खुला. इससे पहले सेंसेक्स 22 जून 2023 सुबह नए ऑल टाइम हाई 63601.71 के स्तर पर खुला था. वहीं, निफ्टी ने 18908.15 के सर्वाकालिक ऊंचाई से अपने दिन के कारोबार की शुरुआत की. 

शेयर बाजार ने रचा इतिहास, निफ्टी ने तोड़ डाले पुराने सभी रिकॉर्ड, अब नए शिखर पर

भारतीय शेयर मार्केट ने आज ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया है. नेशनल स्टॉक एक्सेंज (Nifty 50) ने अपने पुराने ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नई ऊंचाई हासिल की है. दरअसल, बुधवार को प्री-ओपन में निफ्टी 18900 के ऊपर खुला. इससे पहले निफ्टी का ऑल टाइम हाई 18,887.60 अंक था. निफ्टी ने 142 सेशन के बाद ये इतिहास रचा है. बता दें, निफ्टी ने इससे पहले अपना ऑल टाइम हाई 18,887 अंकों का अक्टूबर 2021 में बनाया था.

सेंसेक्स (Sensex) भी 63701.78 के एक नए ऑल टाइम हाई पर खुला. इससे पहले सेंसेक्स 22 जून 2023 सुबह नए ऑल टाइम हाई 63601.71 के स्तर पर खुला था. वहीं, निफ्टी ने 18908.15 के सर्वाकालिक ऊंचाई से अपने दिन के कारोबार की शुरुआत की. 

इससे पहले अमेरिकी शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन बेहद शानदार रहा था. डाऊ जोंस, नैस्डैक और एसएंडपी बंपर उछाल के साथ बंद हुए. जिससे आज भारतीय बाजार को नए रिकॉर्ड बनाने में बल मिला.

गौरतलब है कि पिछले कुछ सेशन से निफ्टी लगातार ऑल टाइम हाई बनाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन आखिरकार आज निफ्टी पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नए शिखर पर पहुंच गया है. इस बीच स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में शानदार तेजी देखने को मिल रही है.

फिलहाल भारतीय शेयर बाजार नई ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे पर 63600 अंक के करीब था. वहीं निफ्टी 18900 के आसपास बना हुआ है. इस बीच निफ्टी-50 में अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

इसके अलावा टाइटन, JSW स्टील और बजाज फाइनेंस के शेयर भी डेढ़ फीसदी तक मजबूत हैं. हालांकि प्राइवेट बैंकों के शेयरों में हल्का दबाव देखने को मिल रहा है. जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में निफ्टी का ट्रेंड मजबूत नजर आ रहा है. साथ ग्लोबल मार्केट से आ रहे हैं पॉजिटिव संकेतों ने निफ्टी में ताकत भरी है, जिसके सहारे इसने ऐतिहासिक ऊंचाई को हासिल किया है. 

जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले शेयर बाजार के लिए 21 जून का दिन किसी कीर्तिमान से कम नहीं था. आज सुबह जहां बीएसई सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 63,588.31 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर को छू गयाथा . वहीं सेंसेक्स में शामिल कंपनियों ने भी एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया था .  सेंसेक्स के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) भी नए रिकॉर्ड स्तर 294.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.