UP Police का सख्त कदम- सड़कों पर पटाखे छुड़ाने पर होगा एक्शन, हुड़दंगियों पर कसेगी नकेल,

हुड़दंगियों द्वारा प्रमुख सड़कों पर पटाखे छुड़ाने पर कार्रवाई होगी. खास बात ये है कि लखनऊ शहर भर में निगरानी के लिए 7 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. अराजक तत्व पुलिस को पहचान न सकें, इसके लिए सादे कपड़ों में पुलिस मौजूद रहेगी. इसके अलावा पुलिस सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी करेगी.

UP Police का सख्त कदम- सड़कों पर पटाखे छुड़ाने पर होगा एक्शन, हुड़दंगियों पर कसेगी नकेल,

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यूपी पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है. अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है. बता दें कि उत्तर प्रदेश का पुलिस विभाग हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए अलर्ट मोड़ में है. 

हुड़दंगियों द्वारा प्रमुख सड़कों पर पटाखे छुड़ाने पर कार्रवाई होगी. खास बात ये है कि लखनऊ शहर भर में निगरानी के लिए 7 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. अराजक तत्व पुलिस को पहचान न सकें, इसके लिए सादे कपड़ों में पुलिस मौजूद रहेगी. इसके अलावा पुलिस सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी करेगी.

दीपावली के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पतालों को भी अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिया है. प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टरों की स्पेशल तैनाती की गई है. वहीं, अगर राजधानी लखनऊ की बात करें तो, दिवाली पर अस्पतालों को अलर्ट रखा गया है. जहां डॉक्टर 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे. इस दौरान बर्न यूनिट, आईसीयू में पुख्ता इंतजाम और दमकल की तैनाती भी रहेगी. वहीं, 108 की  2200 एंबुलेंस 24 घंटे जनता की सेवा में मौजूद रहेंगी. हालांकि, सरकारी अस्पतालों की ओपीडी बंद रहेगी. इमरजेंसी सेवाएं सामान्य रूप से संचालित होती रहेगी.

लखनऊ में मंदिरों के कपाट कल बंद रहेंगे. दरअसल, 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण है. जो 12 घंटे तक रहेगा. इसका सूतक सुबह 4.29 से शाम 6.30 तक रहेगा. इसलिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे.