नीलाम होगा सनी देओल का बंगला, 'गदर 2' की रिकॉर्ड कमाई के बीच सनी के पास नहीं लोन चुकाने के पैसे

‘गदर 2’  की सक्सेस के बीच सनी के जुहू वाले बंगले की नीलामी होने जा रही है. सनी ने इस बंगले के लिए बैंक से लोन लिया हुआ था, जिसे वह चुका नहीं पाए है. इसके बाद बैंक सनी के बंगले की नीलामी के लिए ई ऑक्शन नोटिफिकेशन जारी किया है.

नीलाम होगा सनी देओल का बंगला, 'गदर 2' की रिकॉर्ड कमाई के बीच सनी के पास नहीं लोन चुकाने के पैसे

सनी देओल फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस से काफी खुश हैं. फिल्म 300 करोड़ रुपए से ज्यादा बिजनेस कर चुकी है. यह सनी देओल के करियर की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है. इतने पैसा होने के बावजूद सनी के फैंस के लिए निराश करने वाली खबर सामने आई है. 

‘गदर 2’  की सक्सेस के बीच सनी के जुहू वाले बंगले की नीलामी होने जा रही है. सनी ने इस बंगले के लिए बैंक से लोन लिया हुआ था, जिसे वह चुका नहीं पाए है. इसके बाद बैंक सनी के बंगले की नीलामी के लिए ई ऑक्शन नोटिफिकेशन जारी किया है.

सनी देओल के इस बंगले का नाम ‘सनी विला’ है. सनी के इस बंगले की नीलामी के लिए 25 सितंबर को ई ऑक्शन के जरिए निलामी होगी. बैंक ऑफ बड़ौदा ने अखबार में ई ऑक्शन का विज्ञापन जारी किया है. नोटिस के मुताबिक, अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल ने बैंक ऑफ बड़ौदा से 55 करोड़ 99 लाख 80 हजार 766 रुपये का लोन लिया था.

सनी देओल खुद इसके गारंटर भी हैं. बैंक ने बताया है कि उनके सनी पर 55.99 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसे निलामी के जरिए वसूल किया जाएगा. सनी इस बंगले से अपना बिजनेस चलाते हैं. बंगले में उनका ‘सनी सुपर साउंड’ नाम से ऑफिस है. इसके अलावा 1 प्रीव्यू थिएटर और 2 अन्य पोस्ट-प्रोडक्शन सुइट हैं. इस ऑफिस को 80 के दशक के आखिरी में स्थापित किया गया था.

प्रक्रिया के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा जिला मजिस्ट्रेट से संपर्क करेगा और डीएम से अप्रूवल के बाद, खरीदार को प्रॉपर्टी पर कब्जा मिल जाएगा. वर्चुअल नीलामी के दौरान जो भी खरीदार सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उसे बंगले का कब्जा मिल जाएगा. डीएम से अप्रूवल के बाद कब्जे की प्रक्रिया पूरी होगी. इस प्रक्रिया में महीनों से लेकर सालों तक का समय लग सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल ने अपने निर्देशन में बनी साल 2016 में आई फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ के लिए पैसे जुटाने के लिए अपना स्टूडियो गिरवी रख दिया था. अपने फाइनेंसर्स का बकाया चुकाने के लिए, उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी पर लोन लिया था.