INDvsAUS-T20 कांटे की टक्कर में सूर्य कुमार और कोहली के अर्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया ने लगातार दसवीं सीरीज की 2-1 से अपने नाम

सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ पारी और विराट कोहली की संभली हुई पारी के दमपर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हैदराबाद में 6 विकेट से हरा दिया है

INDvsAUS-T20 कांटे की टक्कर में सूर्य कुमार और कोहली के अर्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया ने लगातार दसवीं सीरीज की 2-1 से अपने नाम

भारत ने 1 गेंद शेष रहते 6 विकेट से ये मैच और लगातार दसवीं सीरीज की 2-1 से अपने नाम  अपने नाम किया है।  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी-20 सीरीज का आज हैदराबाद में तीसरा और निर्णायक मैच खेला गया। सीरीज का पहला टी20 मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने जीता तो दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने बाज़ी मारी।  हैदराबाद में हो रहे फाइनल टी-20 मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में 186 रन्स का विशाल स्कोर खड़ा किया। आज सूर्य कुमार यादव भारत की शानदार जीत के हीरो रहे।  सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ पारी और विराट कोहली की संभली हुई पारी के दमपर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हैदराबाद में 6 विकेट से हरा दिया है।  टीम इंडिया को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट मिला था, जवाब में भारत ने आखिरी ओवर में जाकर जीत हासिल की।  हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया के लिए इस मैच को फिनिश किया. भारत ने टी-20 सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दे दी है।  

ऑस्ट्रेलिया की शुरुवात बहुत ताबड़तोड़ ढंग से हुयी जिसमे मुख्य योगदान ओपनिंग करने फिंच के साथ आये ग्रीन ने की।  कैमरून ग्रीन और एरोन फिंच की जोड़ी ने भारतीय बॉलर्स पर प्रहार कर शुरुआती तीन ओवर में ही कैमरून ग्रीन 4 चौके, 3 छक्के जड़ कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 40 रन तक पंहुचा दिया और पांचवें ओवर में ग्रीन ने अपने 50 रन पूरे कर लिए। कंगारुओं के लिए जोस इंग्लिस ने 52 और टिम डेविड ने 54 रन का स्कोर बनाया। डेनियल सेम्स ने भी नाबाद 28 रन की पारी खेली। भारत की ओर से अक्षर पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट चटकाए।  फिंच चौथे ओवर में अक्षर पटेल का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका ग्रीन के रूप में लगा, जो पांचवें ओवर में आउट हुए। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया।डेविड को अंतिम ओवर में हर्षल पटेल ने रोहित के हाथों लपकवाया। उन्होंने 27 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 54 रन की पारी खेली। डेनियल सैम्स 28 रन बनाकर नाबाद रहे। आखरी ओवरों में  एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों ने जैम कर रन लुटाये जो T 20 वर्ल्डकप के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। 

भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: एरोन फिंच, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, डेनिएल सैम्स, पैट कमिंस, एडम ज़ैम्पा, जोश हेज़लवुड