तीसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव का खेलना तय? इस फ्लॉप बल्लेबाज का कटेगा टीम इंडिया से पत्ता
सीरीज के शुरुआती दो मैचों में श्रेयस अय्यर कप्तान रोहित की पहली पसंद रहे हैं, लेकिन उन्होंने इन दोनों ही मैचों में कप्तान के भरोसे को तोड़ा है. ऐसे में सीरीज के आखिरी मैच में श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं. वह इस समय काफी घातक फॉर्म में भी है. उन्होंने अपनी आखिरी इंटरनेशनल पारी में शतक भी जड़ा था.
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप फॉर्म बैटर सूर्यकुमार यादव को लेकर पिछले दिनों में काफी बातें की जा चुकी है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शतक बनाने के बाद भी कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने उनको वनडे सीरीज में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया.
टीम इंडिया इस सीरीज में फिलहाल 2-0 से आगे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि आखिरी वनडे के लिए कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में स्टार सूर्यकुमार यादव को जगह दे सकते हैं. वह इस सीरीज में अभी तक एक भी मैच नहीं खेल सके हैं.
सीरीज के शुरुआती दो मैचों में श्रेयस अय्यर कप्तान रोहित की पहली पसंद रहे हैं, लेकिन उन्होंने इन दोनों ही मैचों में कप्तान के भरोसे को तोड़ा है. ऐसे में सीरीज के आखिरी मैच में श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं. वह इस समय काफी घातक फॉर्म में भी है. उन्होंने अपनी आखिरी इंटरनेशनल पारी में शतक भी जड़ा था.
पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया में जगह बनाने के बाद से सूर्यकुमार यादव ने ऐसी बल्लेबाजी की है जिसके बाद उनको बाहर बिठाना मुश्किल भरा फैसला होता है. कोच द्रविड और कप्तान रोहित ने भी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले यही बात कही थी. धमाकेदार फॉर्म में चल रहे सूर्या को प्लेइंग इलेवन से बाहर बिठाना कौन चाहेगा लेकिन बल्लेबाजी क्रम में उनकी जगह बन नहीं रही थी. पहले दो मैच के बाद हालात बदल चुके हैं और तीसरे मुकाबले में सूर्या को मौका मिलना तय है.
बता दे वनडे टीम में सूर्या की जगह मिडिल ऑर्डर में बनती है और इस वक्त यह जगह श्रेयस अय्यर ने अपने नाम कर रखी है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले धमाल बल्लेबाजी करने वाले इस खिलाड़ी के प्रदर्शन में गिरावट आई है. गुवाहाटी में 28 रन बनाने वाले इस बैटर ने कोलकाता वनडे में भी इतने ही रन की पारी खेली. खराब पारी के साथ ही तीसरा वनडे डेड रबर होगा क्योंकि सीरीज में भारत के पास 2-0 की अजेय बढ़त होगी. ऐसे में सूर्या को मौका मिलना पक्का ही समझिए.
सूर्यकुमार यादव इस समय भारत के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 16 वनडे और 45 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में सूर्यकुमार यादव के नाम 32.0 की औसत से 384 रन दर्ज हैं, वहीं टी20 में उन्होंने 46.41 की औसत से 1578 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं.