T20 WC 2022- सेमीफाइनल में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 10 विकेट से रौंदा
खराब रणनीति और बेअसर गेंदबाज़ी के चलते टीम इंडिया की हुई शर्मनाक पराजय। एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने टीम इंडिया के गेंदबाज़ी की धुनाई करते हुये बहुत आसानी से सेमीफाइनल का मैच जीत कर विराट और पंड्या के प्रयासों पर पानी फेर दिया।
खराब रणनीति और बेअसर गेंदबाज़ी के चलते टीम इंडिया की हुई शर्मनाक पराजय। एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने टीम इंडिया के गेंदबाज़ी की धुनाई करते हुये बहुत आसानी से सेमीफाइनल का मैच जीत कर विराट और पंड्या के प्रयासों पर पानी फेर दिया।
भारतीय पारी के ऐन उलट इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुये पॉवरप्ले में बिना कोई विकेट खोये 63 रन बना लिए जिसमे हेल्स ने 33 और बटलर ने 28 रनों के योगदान दिया। इंग्लैंड ने पहले 3 ओवरों में भारतीय गेंदबाज़ों की जबरदस्त पिटाई करते हुये 33 रन ठोक दिए।
पहले बल्लेबाजी करने आई भारत की टीम का पहला विकेट राहुल के रूप में जल्दी ही गिर गया। इसके बाद संभाल कर खेलते हुये रोहित और विराट ने पावर प्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 38 रन ही बना पाई।भारत के 50 रन आठवे ओवर में आये। 8 ओवर पूरे होने पर भारत का स्कोर 51 रनों पर 1 विकेट था ।
कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से बड़ा स्कोर बनाने से चुके और क्रिस जॉर्डन की गेंद पर 27 रन बनाने के बाद लंबा हिट करने के चक्कर मे आउट हुये। मिडिल ओवरों में एक बार फिर टीम इंडिया ने स्लो शुरुवात की। पारी के पहले 10 ओवरों में बैटिंग के लिए अच्छी मानी जा रही पिच पर 2 विकेट खोकर मात्र 62 रन ही बना सकी।
नों की गई तेज़ करने के चक्कर मे इन फॉर्म बल्लेबाज़ सूर्य कुमार यादव 14 रन बना कर आउट हो गए।इस मैच में कोहली ने T20 फॉरमेट में अपने 4000 रन पूरे किए।18वे ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली अपना अर्धशतक पूरा करके जॉर्डन की गेंद पर आउट हुए। इस समय 18 ओवरों की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 136 था ।
हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 19 ओवर के बाद 156 पर 4 विकेट का स्कोर भारत बना चुका था। पारी की आखिरी गेंद पर पंड्या 63 रन बना कर हिट विकेट आउट हुए और इसी के साथ भारतीय पारी 168 रन बना पाई और इंग्लैंड को जीत के लिए 169 बनाने का टारगेट दिया।