ईरानी कप के लिए टकराएंगी शेष भारत और मुंबई की टीमें, मंगलवार से इकाना स्टेडियम में होगा मुकाबला

एक ओर जहां सितारों से सजी शेष भारत की टीम खिताबी चौका लगाने उतरेंगी, तो वहीं दूसरी ओर मौजूदा रणजी चैंपियन मुंबई की टीम सत्र में एक और खिताब अपनी झोली में डालना चाहेगी।

ईरानी कप के लिए टकराएंगी शेष भारत और मुंबई की टीमें, मंगलवार से इकाना स्टेडियम में होगा मुकाबला

एक ओर जहां सितारों से सजी शेष भारत की टीम खिताबी चौका लगाने उतरेंगी, तो वहीं दूसरी ओर मौजूदा रणजी चैंपियन मुंबई की टीम सत्र में एक और खिताब अपनी झोली में डालना चाहेगी। बात हो रही है मंगलवार से अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने वाले प्रतिष्ठित ईरानी कप की, जिसके लिए सोमवार को दोनों टीमों ने अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया। रणजी चैंपियन मुंबई अब तक 14 बार ईरानी कप पर कब्जा कर चुकी है जबकि शेष भारत 30 बार यह ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है। ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। इकाना स्टेडियम में लंबे समय के बाद पांच दिवसीय मुकाबला होने जा रहा है, जो स्टेडियम प्रबंधन के लिए बड़ी चुनौती होगा। पूर्व में यहां हुए टी-20 और वनडे मुकाबले में पिच से गेंदबाजों और बल्लेबाजों को समान रूप से मदद मिली है। ऐसे में पांच दिनी फार्मेट में पिच के व्यवहार पर दोनों ही टीमों की नजरें टिकी होगी।


मुंबई को खेलेगी मुशीर खान की कमी
इस अहम मुकाबले से पहले मुंबई को करारा झटका लगा है, जब टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मुशीर खान हाल में हुए एक सड़क हादसे में जख्मी होने के कारण बाहर हो गए हैं। मुशीर ने इस महीने की शुरूआत में दलीप ट्रॉफी में भारत बी के लिये खेलते हुए भारत ए के खिलाफ 181 रन बनाये थे। बावजूद इसके मुंबई की टीम कागज पर बेहद मजबूत दिख रही है। टीम में कप्तान आजिंक्य रहाणे के अलावा पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर दमदार प्रदर्शन करके अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे तो वहीं दूसरी ओर हरफनमौला शार्दुल ठाकुर फिट होकर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का लक्ष्य लेकर उतरेंगे। यूपीसीए से मिली जानकारी के अनुसार इस मुकाबले के लिए सरफराज खान को भी मुंबई से खेलने के लिए कानपुर टेस्ट से रिलीज कर दिया गया है। उम्मीद है कि वे भी इस मुकाबले में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे।

शेष भारत टीम में सितारों की भरमार
मंगलवार से शुरू होने वाले मुकाबले की दूसरी टीम शेष भारत में दिग्गज खिलाड़ियों की भरमार होगी, जो कागज में मुंबई से थोड़ा मजबूत दिख रही है। इसमें कप्तान रितुराज गायकवाड़, सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन, इनफाॅर्म साई सुदर्शन के अलावा दो विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव चंद्र जुरैल और ईशान किशन पर सबकी नजरें जमी होंगी, जो अपने प्रदर्शन से मैच में बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं। टीम के गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, यश दयाल और खलील अहमद पर भी चयनकर्ताओं की नजर होगी।

मुंबई : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सिद्धांत अद्धतराव, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, हिमांशु सिंह, श्रेयस अय्यर, तनुष कोटियान, सिद्धेश लाड, आयुष म्हात्रे, मोहम्मद जुनैद खान, शम्स मुलानी, पृथ्वी शॉ, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे और शार्दुल ठाकुर, सरफराज खान।

शेष भारत : रितुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, खलील अहमद, रिकी भुई, राहुल चाहर, ईशान किशन, सारांश जैन, ध्रुव जुरेल, मुकेश कुमार, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, शाश्वत रावत, साईं सुदर्शन, मानव सुथार और यश दयाल।