बिहार के मुख्यमंत्री के अपमान को लेकर तेजस्वी यादव ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र
बिहार के मुख्यमंत्री के अपमान को लेकर तेजस्वी यादव ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र
आर जे डी के तेजस्वी यादव ने एक वार्ता में कहा कि देश में होने वाली जातिगत जनगणना के विषय पर पिछले चार अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा, लेकिन अभी तक मोदी की तरफ से मिलने का समय नहीं दिया गया है।
बिहार में एन डी ए की सरकार है, और केंद्र में भी एन डी ए की सरकार है। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री को एक हफ्ते से मिलने के लिए समय नहीं मिल रहा तो ये उनका अपमान है। यही नहीं आर जे डी ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी को एक चिट्ठी भी भेजी है।
तेजस्वी यादव ने बताया कि पिछले बिहार विधानसभा मॉनसून सत्र के दौरान आर जे डी, कांग्रेस समेत महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी । इस दौरान जातीय जनगणना के मुद्दे पर सभी ने अपनी अपनी बात रखी।
जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए समय मांगेंगे और इन सभी की चर्चा करेंगे । चार अगस्त को मुख्यमंत्री ने पत्र लिखा, लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से मिलने का समय नहीं दिया गया है।
आर जे डी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में एन डी ए की सरकार है, और इस समय केंद्र में भी एन डी ए की सरकार है। लेकिन मुख्यमंत्री को एक हफ्ते से समय नहीं मिल रहा तो ये उनका अपमान है।